रशियन गर्ल ने अश्लील डांस करने से इनकार किया तो छीना पासपोर्ट

ग्वालियर में एक रशियन गर्ल 18 दिनों से फंसी हुई थी, इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची और उसने हैरान कर देने वाली आपबीती रो-रोकर सुनाई। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Gwalior Case of snatching passport from Russian girl
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रूस से भारत आई रशियन गर्ल यूलिया एक एजेंट की बातों में आकर बुरी तरह फंस गई थी, अब ग्वालियर पुलिस ने इस रशियन गर्ल की बड़ी मदद की है। युवती ने पुलिस को हैरान कर देने वाली आपबीती रोकर सुनाई है। उसने बताया कि उसे दिल्‍ली के एजेंट दीपू कुमार ने जॉब देने के लिए ग्वालियर बुलाया था, एजेंट ने पासपोर्ट छीनकर उसे एक होटल एंड बार में भेज दिया। यहां उससे गलत डिमांड की गई थी। जिसे उसने मना कर दिया। अब विदेशी युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रशियन गर्ल यूलिया को होटल में नौकरी देने के लिए बुलाया गया था। वह 24 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थी। एजेंट ने उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर के एक बार एंड क्लब में डांस के लिए भेज दिया था। इस दौरान उसका पासपोर्ट रख लिया गया गया था। युवती पर बार में अश्लील डांस करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। जिसे उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि पासपोर्ट वापस नहीं किया जाएगा। उसने रूस वापस जाने के लिए पासपोर्ट बार-बार मांगा, लेकिन बार संचालक और एजेंट ने पासपोर्ट नहीं लौटाया। जिसके बाद परेशान होकर भटकते रही।

पुलिस ने वापस दिलाया पासपोर्ट

सीएसपी थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर हिना खान ने बताया कि रूस निवासी युवती यूलिया ग्वालियर में आकर फंसी हुई थी। इस युवती को काम के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाने वाले व्यक्ति ने उसका पासपोर्ट छीन लिया था। और लौटाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यूलिया ने यूनिवर्सिटी थाना पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार संचालक को पकड़ा है। साथ ही युवती का पासपोर्ट वापस किया गया है। दिल्ली के एजेंट से पासपोर्ट लेकर युवती को सौंपा है। साथ ही दूतावास को मामले में जानकारी दी गई है।

रशियन गर्ल ने रो-रोकर सुनाई व्यथा

सीएसपी हिना खान ने बताया कि करीब 18 दिनों तक ग्वालियर और दिल्ली में भटकने के बाद यूलिया एक व्यक्ति की मदद से ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंची और SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को पकड़ा और यूनिवर्सिटी थाने लाया।

रशियन गर्ल ने रो-रोकर डीएसपी हिना खान को आपबीती सुनाई। लेकिन वह रशियन भाषा में अपनी परेशानी बता रही थी। ऐसी स्थिति में पुलिस ने रशियन लैंग्वेज बोलने और समझने वाले लैंग्‍वेज एक्‍सपर्ट को बुलाया। जिसके बाद मीडिएटर की मदद से डीएसपी ने उससे बात की। फिलहाल पुलिस ने एजेंट दीपू के कब्जे से दिल्ली से पासपोर्ट मंगाकर यूलिया को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश रशियन गर्ल ग्वालियर पुलिस ग्वालियर में रशियन गर्ल का पासपोर्ट छीना ग्वालियर न्यूज Russian Girl पासपोर्ट Gwalior News ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह एमपी न्यूज Passport