कनाडा के गैंगस्टर अर्श डाला के 2 शूटर अरेस्ट, MP से निकला ये कनेक्शन

पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों शूटरों ने मध्यप्रदेश में भी एक हत्या को अंजाम दिया था।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Gwalior Jaswant Singh Murder Case 2 Shooter Arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में हुए जसवंत सिंह सरदार के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला गुर्गे बताए जा रहे हैं। ये दोनों फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में भी शामिल थे। ग्वालियर पुलिस ने डबरा हत्याकांड का खुलासा किया है।

जसवंत सिंह की हत्या में थे शामिल

पुलिस ने बताया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने SSOC और AGTF के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। ये दोनों फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या को अंजाम दिया था।

जानें पूरा मामला

दरअसल, डबरा के गोपाल बाग सिटी में 7 नवंबर को दो बाइक सवार बदमाशों ने जसवंत सिंह सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में परिजन के आरोपों के बाद पुलिस ने जांच की थी जिस में कनाडा कनेक्शन सामने आया था। मामले में मृतक के परिवार ने कनाडा में रहने वाले जसवंत सिंह के मामा ससुर राजविंदर सिंह पर सुपारी देकर मर्डर कराने के गंभीर आरोप लगाए थे।

पूछताछ में होंगे अहम खुलासे

मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम पंजाब से दोनों आरोपियों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

पैरोल पर जेल से छूटा था जसवंत सिंह

बता दें कि यह सनसनीखेज वारदात डबरा के सिटी थाना क्षेत्र में 7 नवंबर की शाम को हुई थी। यहां बाइक सवार बदमाशों ने जसवंत सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने जसवंत सिंह पर तीन गोलियां चलाईं थी और फिर फरार हो गए थे। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जसवंत सिंह हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से छूटकर बाहर आया था। जसवंत सिंह ने राजविंदर सिंह के बेटे सुखविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी केस में वह सजा काट रहा था। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश ग्वालियर न्यूज गैंगस्टर अर्श डाला ग्वालियर क्राइम न्यूज एमपी न्यूज 2 शूटर गिरफ्तार जसवंत सिंह मर्डर केस