GWALIOR. 3 साल से नर्सिंग परीक्षा (MP Nursing Exam) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे बुधवार को खिल उठे हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के निर्देश पर आज, बुधवार से नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। ग्वालियर में जीआरएमसी और पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग को एग्जाम सेंटर बनाया गया है। बुधवार को हुए एग्जाम में दोनों सेंटर पर 36 कॉलेज के 1 हजार 553 स्टूडेंट्स शामिल हुए।
एग्जाम सेंटर पर चेकिंग के साथ सख्ती
फर्जीवाड़ा को लेकर बदनाम हो चुकी नर्सिंग परीक्षा की छवि बदलने के लिए प्रशासन अलर्ट दिखा। इस बार एग्जाम सेंटर पर चेकिंग के साथ सख्ती देखने को मिली। परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं के प्रवेश से आधार कार्ड और पहचान पत्र की जांच की गई। साथ ही नकल को लेकर चेकिंग की गई। इस दौरान जिन स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या आई कार्ड नहीं थे उन्हें सेंटर से वापस लौटा दिया गया।
परीक्षा होने से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स खुश
परीक्षा के दौरान लंबे समय के बाद नर्सिंग की परीक्षा होने पर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के चेहरे पर खुशी दिखी। छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन लोगों ने एग्जाम होने का सपना देखना भी छोड़ दिया था, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें इंसाफ मिला और अब परीक्षा शुरू हुई है।
एग्जाम के बाद होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
बता दें कि बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर सत्र 2021-22 की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। बुधवार को 1 हजार 553 परिक्षार्थी एग्जाम शामिल हुए। कल गुरुवार को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर का एग्जाम होना है। शुक्रवार को एमएसएस नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा होगी। साथ ही इस बार परीक्षा आयोजित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी तुरंत आयोजित कराएगा। इन छात्रों का दो महीने में रिजल्ट भी जारी होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक