MP weather update : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेजी बारिश से बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। सबसे बुरा हाल सागर जिले का है। यहां पर मकान गिर गए है बीना में तेज बारिश से लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं प्रदेश में हो रही बारिश से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-24T195917.949
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। सागर जिले में भारी बारिश हो रही है, यहां के जेरई गांव में घरों में पानी भरने के कारण लोगों ने छत पर रात काटी, 50 मवेशी बह गए, यहां तक कि बीना के बिल्धव गांव में 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते 10 मकान ढह गए। बताया जा रहा है कि बीना में बाढ़ के हालात बने हुए है, यहां पर घरों के अंदर चार फीट तक पानी भर गया। यातायात बाधित हो गया दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है। इसके अलावा एमपी के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल संभाग सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया 

सागर में धसान नदी उफान पर

सागर जिले के ग्राम मेहर में धसान नदी उफान पर है। नदी किनारे बने दो मकानों में पानी भरा गया। इन मकानों की दूसरी मंजिल पर 8 लोग फंसे थे। बाद में सागर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकाल लिया है।

भारी बारिश से बिगड़े हालात

लगातार हो रही बारिश से बीना में परासरी नदी के किनारे स्थित ग्राम बिल्धव में जल भराव घरों तक में होने के कारण लोगों का रुकना मुश्किल हो गया। 50 से अधिक लोग पानी में अपने घरों में फंस गए। घरों में रखा खाने-पीने का सामान भी बह गया।

एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

भानगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विल्धव में बाढ़ आने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया है। एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे।

 

दतिया की नदी में युवक बहा    

दतिया के सेंवढ़ा में सिंध नदी स्थित सनकुआ धाम पर एक युवक तेज बहाव में बह गया। बुधवार दोपहर ग्वालियर के मुरार से 5 युवक यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पानी में उतरते समय अरविंद कुशवाहा नाम के युवक का पैर फिसल गया, और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं।

बढ़ रहा नर्मदा और तवा नदी का जलस्तर 

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बुधवार को तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 4 फीट जलस्तर बढ़ चुका है। वहीं बारिश से तवा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। तवा के कैचमेंट एरिया में पिछले चौबीस घंटे में 12.40 एमएम बारिश दर्ज हुई है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

MP weather MP Weather update एमपी में बारिश mp weather alert बीना में बारिश सागर में बारिश से 10 घर गिरे