/sootr/media/media_files/2025/07/07/mp-heavy-rain-school-holiday-july-7-2025-07-07-08-47-37.jpg)
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी
जबलपुर में भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं। बरगी डैम के नौ गेट खोलने के बाद जलस्तर में वृद्धि हो गई, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कलेक्टर ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
आंगनवाड़ी केंद्रों में सात और आठ जुलाई को अवकाश का आदेश जारी.@mp_wcdmp#JansamparkMP#jabalpurpic.twitter.com/Dlv7u3RVWd
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) July 6, 2025
दमोह में भी भारी बारिश, स्कूल बंद
दमोह में भी बारिश के कारण सोमवार 7 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है। कलेक्टर ने इस आदेश के तहत शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहने के लिए कहा है, जबकि विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
जिले में हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 07 जुलाई को सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और महाविद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है l#Damoh
— Collector Damoh (@CollectorDamoh) July 6, 2025
शॉर्ट में समझें पूरी खबर
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिससे कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।
जबलपुर और बालाघाट में 7-8 और दमोह में 7 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे, कलेक्टर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हैं।
उमरिया में रेड अलर्ट जारी किया गया है और 7-8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मंडला जिले में 7 से 10 जुलाई तक आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
छुट्टी घोषित वाले जिले
जबलपुर
दमोह
उमरिया
मंडला
बालाघाट
डिंडौरी
- कटनी
उमरिया में रेड अलर्ट
उमरिया जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। यहाँ पर भी नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ चुका है, जिससे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
☑️जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 7 एवं 8 जुलाई को अवकाश घोषित@JansamparkMP#umaria
— Collector Umaria (@CollectorUmaria) July 6, 2025
मंडला जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी
मंडला में 7 जुलाई से 10 जुलाई तक आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। भारी बारिश के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने इस आदेश को लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 7 जुलाई से 10 जुलाई तक जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।@JansamparkMP@CMMadhyaPradesh@mp_wcdmppic.twitter.com/Q0GVfs281m
— Collector Mandla (@MandlaCollector) July 6, 2025
जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी छुट्टी
ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 जुलाई का अवकाश घोषित
— Collector Mandla (@MandlaCollector) July 6, 2025
भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने किया आदेश जारीhttps://t.co/kHo4SY4uQs…@JansamparkMP@CMMadhyaPradesh@schooledump#mandlapic.twitter.com/mSA6LcLjCo
बालाघाट में भी कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
#बालाघाट
— Collector Balaghat (@collectorbalagh) July 7, 2025
भारी वर्षा के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दिनांक 7 एवं 8 जुलाई को सभी शासकीय,अशासकीय,अनुदान प्राप्त,सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। pic.twitter.com/Hah4PkrKn1
डिंडौरी में भारी वर्षा के चलते 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाशघोषित
🔸डिंडौरी में भारी वर्षा के चलते 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
— Collector Dindori (@dindoridm) July 6, 2025
Read more:https://t.co/pqegDoUHrV#dindori#JansamparkMPpic.twitter.com/rML4hrx7sA
इसके अलावा कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भी जिले में स्थित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों , सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए सोमवार सात जुलाई को अवकाशघोषित कर दिया गया है।
🔷 बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों के लिये सोमवार सात जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
— Collector Katni (@CollectorKatni) July 6, 2025
RM-https://t.co/PFpi1RnGyD@JansamparkMP@CMMadhyaPradesh@mp_wcdmp#कटनी#katnipic.twitter.com/gZnJFFckre
भारी बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें जलमग्न हैं और कई जगहों पर घरों में पानी घुस चुका है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश की संभावना जताई है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
heavy rain | Heavy Rainfall in Madhya Pradesh | mp monsoon forecast | mp monsoon news | mp monsoon report | MP Monsoon | MP monsoon Update | MP Weather update | MP Weather Updates | MP Weather Update Today | Schools closed | Mp latest news | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश | Jabalpur Latest News | Damoh News | Umaria News Balaghat latest News