/sootr/media/media_files/kQR2tCOKl1Z7qCYM44JX.jpg)
देश में तमाम जगहों पर हेरीटेज ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पर्यटकों को ये ट्रेनें खूब भा रही हैं। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन भी फिर से शुरू होने जा रही है। महू- पातालपानी ब्राडगेज लाइन पर स्पीड ट्रायल पूरा हो गया है। ये ट्रेन शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
इस- इस दिन चलेगी ट्रेन
माना जा रहा है कि ये हैरिटेज ट्रेन इस महीने के अंत से शुरू की जा सकती है। ये ट्रेन तीन दिन ( शुक्रवार, शनिवार और रविवार ) को चलेगी। इस ट्रेन से यात्री इंदौर से पातालपानी तक डेमू से सीधे जा सकेंगे। पातालपानी के बाद यात्री कालाकुंड तक का रोमांचक सफर विस्टाडोम वाली हैरिटेज ट्रेन से कर सकेंगे।
आने-जाने का अलग-अलग टिकट
पातालपानी-कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन में दो विस्टाडोम C-1 और C-2 (AC चेयर-कार) कोच और दो नॉन AC D-1, D-2 और D-3 कोच होगा। यात्री को आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा।
इतना रहेगा किराया
बताया जा रहा है कि विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट हैं। इसमें AC चेयर- कार का 265 रुपए, जबकि नॉन AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए टिकट रह सकता है। नॉन AC चेयर-कार के दो कोच हैं। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकती है।
ये समय रहेगा
- ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।
- 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।