वीएन अंबाडे को बनाया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन, अभी शुभरंजन सेन के पास था प्रभार

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन का जिम्मा अब वीएन अंबाडे को दिया गया है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से अब काम में तेजी आएगी। सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
वीएन अंबाडे को बनाया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. मध्यप्रदेश में तबादले और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। दो दिन से आईएएस अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। अब सरकार ने वन विभाग की ओर रुख किया है। डॉ.मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) की अगुआई वाली राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएफएस अफसर वीएन अंबाडे (IFS officer VN Ambade) को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया है। 

दरअसल, पहले चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन (Chief Wildlife Warden) रहे असीम कुमार श्रीवास्तव को 1 फरवरी 2024 को वन बल प्रमुख (हॉफ) बनाया गया था। इसके बाद अतुल श्रीवास्तव को प्रभार दिया गया। वे भी 30 जून को रिटायर हो गए। फिर पीसीसीएफ शुभरंजन सेन को प्रभार दिया था। कुल मिलाकर लंबे समय से नियमित चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन का पद प्रभार पर था। अब वीएन अंबाडे को जिम्मा दिया गया है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से अब काम में तेजी आएगी। सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। 

नगरीय प्रशासन में भी बदलाव 

इधर, प्रशासनिक फेरबदल का क्रम भी जारी है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने दो इंजीनियरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास में प्रभारी ईएनसी संचालनालय सुरेश कुमार सेजकर को अब प्रभारी चीफ इंजीनियर संचालनालय बनाया गया है। उनके स्थान पर प्रदीप एस मिश्रा को ईएनसी संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास का जिम्मा सौंपा गया है। प्रदीप अभी जबलपुर में पदस्थ थे।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav वन विभाग वीएन अंबाडे आईएफएस अफसर वीएन अंबाडे IFS officer VN Ambade Chief Wildlife Warden चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन IFS Transfer