एडिशनल DCP को ही आ गया डिजिटल अरेस्ट के लिए कॉल, जानें आगे क्या हुआ

देश भर में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब साइबर ठगों ने इंदौर के एडिशनल डीसीपी को डिजिटल अरेस्ट करने के लिए फोन लगा दिया। जानें आगे क्या हुआ...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore Additional DCP Crime Branch Rajesh Dandotiya got a call for digital arrest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम की लगातार वारदात सामने आ रही है। अब इस साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने वाले और कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारी को ही इसके लिए कॉल आ गया। लेकिन जब कॉल करने वाले ने उन्हें वर्दी में देखा तो तत्काल कॉल काट दिया। 

इनके साथ हुई घटना

यह घटना एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर राजेश दंडोतिया के साथ हुई। उन्हें डिजिटल अरेस्ट के लिए कॉल आया। लेकिन साइबर अपराधियों ने जैसे ही वर्दी में देखा वैसे ही कॉल काट दिया। दंडोतिया लगातार इस डिजिटल अरेस्ट को लेकर स्कूल व अन्य जगहों पर जाकर क्लास भी लेते हैं। डिजिटल अरेस्ट के लिए आए कॉल में चेताते हुए कहा गया कि आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड से जो राशि निकाली गई, उसमें आपके खिलाफ आरबीआई से रिपोर्ट आई है। हम क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं। फिर उन्होंने वीडियो कॉल किया, लेकिन जब दंडोतिया को वर्दी में देखा तो चौंक गए। 

डीसीपी सुनते ही कट गया फोन

कॉल करने वालों ने पूछा कि यह कौन है तब उन्होंने कहा कि मैं स्वयं क्राइम ब्रांच मैं एडिशनल डीसीपी हूं। इसके बाद तत्काल फोन कट गया। एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने कहा कि जागरूकता ही इस तरह के केस में बचाव है। बेवजह के कॉल को काट दिया जाना चाहिए, साथ ही साइबर क्राइम को फोन कर इसकी सूचना दी जाना चाहिए, ताकि इनकी जानकारी निकालकर गैंग को पकड़ा जा सके। ठगों से बात करते एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच ) राजेश दंडोतिया का वीडियो भी सामने आया है।

पीएम ने फिर समझाया डिजिटल अरेस्ट नहीं होता

उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात में समझाया कि डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं। इसके पहले शो में भी पीएम मोदी ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। पीएम मोदी ने बताया कि यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचाव के लिए नागरिकों से अपील की थी कि ऐसे कॉल्स से बचने के लिए "रुको, सोचो और एक्शन लो" का फॉर्मूला अपनाएं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर क्राइम न्यूज आईपीएस राजेश दंडोतिया डिजिटल अरेस्ट IPS Rajesh Dandotiya साइबर ठगी इंदौर में डिजिटल अरेस्ट digital arrest क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया Indore Additional DCP Rajesh Dandotiya एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया एमपी न्यूज हिंदी मध्य प्रदेश digital arrest alert इंदौर क्राइम ब्रांच एमपी न्यूज अपडेट Indore crime branch