INDORE. देश में स्वच्छता में लगातार सात बार नंबर वन बन चुके इंदौर नगर निगम में सार्वजनिक शौचालय (यूरिनल) को लेकर अनोखा कारनामा सामने आया। यहां सार्वजनिक यूरिनल को ही तोड़कर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया और इसे तोड़कर दीवार बनाकर दुकान में बदल लिया। यह बात निगमायुक्त को पता चली तो इसकी जांच की गई और फिर जिम्मेदारों की छुट्टी हुई।
दुकान बनाने वाले पर एफआईआर के आदेश
यह मामला चिमनबाग क्षेत्र के यूरिनल का है। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अब अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान को निगम रिमूवल टीम द्वारा तोड़कर अवैध कब्जा हटा कर फिर से सार्वजनिक शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय तोड़ने और अवैध रूप से शौचालय पर कब्जा करने वाले सोम मार्केटिंग के हेमंत चौरसिया के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं अवैध कब्जा करने को लेकर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए।
इस मामले में इन्हें किया सस्पेंड
सार्वजनिक शौचालय के पास सोम मार्केटिंग के हेमंत चौरसिया की दुकान थी इसके द्वारा दुकान के दीवाल और शौचालय के यूरिनल को तोड़कर दुकान बड़ी कर ली गई थी और शटर लगा लिया गया था। इस मामले में समय पर कार्रवाई नहीं करने पर निगम आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 03 के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, साथ ही सीटीपीटी सुपरवाईजर सागर गावड़े की सेवाएं समाप्त की गई।
निगमायुक्त ने दिए बेसमेंट के भी जांच के आदेश
निगमायुक्त वर्मा द्वारा सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, वह उनके नियंत्रित झोन में रोजाना सुबह अनिवार्य रुप से विजिट करें, साथ ही क्षेत्र की साफ सफाई के संबंध में विशेष रुप से ध्यान रखें। जिन भवनों के बेसमेंट में पार्किंग के लिए स्थान खाली कराए गए है वहां पर भवन अधिकारी सुनिश्चित करें कि, रिक्त स्थल पर पार्किंग हो इसके लिए पार्किंग के साईनेज भी लगाए जाएं, उसके फोटो भी निगम प्रशासन ग्रुप पर डालें। जिन भवनों के बेसमेंट को सील किया गया है वहां देखे की वर्तमान में सील है या नहीं। सील तोड़कर उपयोग करना तो शुरु नहीं किया गया। यदि किसी ने उपयोग करना शुरु किया हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें