मंत्री विजयवर्गीय बोले- मैं भी देखूंगा इंदौर में अशांति कौन फैलाता है

इंदौर के छत्रीपुरा मामले और कागदीपुरा की मस्जिद पोस्टर विवाद में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं भी देखूंगा इंदौर में कौन अशांति फैलाता है, मेरे हाथ लगे तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore Chhatripura and Kagdipura poster controversy Minister Vijayvargiya Statement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) का तीखा बयान सामने आया है। इंदौर के छत्रीपुरा में हुए विवाद और फिर कागदीपुरा में एक मस्जिद में लगे पोस्टर पर हुए विवाद के बाद अब मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं भी देखूंगा इंदौर में कौन अशांति फैलाता है, मेरे हाल लगे तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाउंगा।

यह बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की शांति और सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के तहत कानून का सख्ती से पालन होगा। उन्होंने कहा कि  “प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में कानून का राज है। जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।” 

मैं भी देखूंगा कौन अशांति फैलाता है...

उन्होंने आगे कहा कि कार्रवाई को लेकर प्रशासन सक्रिय है, यदि इसमें सही चेहरे की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए ना तो उल्टा लटका कर पूरे शहर में घुमाउंगा, इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है। कोई अशांति फैलाएगा तो प्रशासन तो बहुत सक्रियता से काम कर रहा है और यदि लगेगा कि हम लोगों को भी इन्वाल्व होना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे।

रात में पहुंचे छत्रीपुरा मंत्री विजयवर्गीय 

इसी के साथ मंत्री रात में विजयवर्गीय छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पीड़ित
पक्ष से मुलाकात की, जिन पर पटाखा फोड़ने की मामूली बात पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया और बच्ची से दुष्कर्म करने जैसी धमकी दी थी। साथ ही पथराव किया गया था। मुलाकात के दौरान रहवासियों ने बताया कि यहां बस इतने ही हिंदू है, दूसरे लोगों के मकान ज्यादा है वह परेशान करते हैं। इसके पहले हिंदू जागरण मंच द्वारा भी दिन में पीड़ितों से मुलाकात की गई।

पोस्टर को लेकर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया

वहीं कागदीपुरा में लगे पोस्टर को विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र व हिंदरक्षक के संयोजक एकलव्य गौड़ ने गजवा-ए-हिंद बताया था। इसके बाद यह पोस्टर रविवार रात को हट गया। वहीं मामले में मुस्लिम समुदाय ने बताया कि इस पोस्टर में कर्बला की जंग को दिखाया गया है। इस तरह के पोस्टर मुहर्रम पर हर साल लगते हैं। वहीं डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि पोस्टर मोहर्रम के समय से लगा था। इसे हटा लिया गया है।

यह लिखा था गौड़ ने

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने मस्जिद पर लगे पोस्टर का हवाला देते हुए लिखा था कि कागदीपुरा क्षेत्र की एक मस्जिद पर लगाया गया गजवा-ए- हिंद आतंक को दर्शाता एक पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है कि इसे तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें। 

उधर मुस्लिम समाज यह भी बोला

मुस्लिम समुदाय का कहना है कि ये पोस्टर किसी धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि ये कर्बला की जंग को दर्शाने वाला पोस्टर है। हर साल मुहर्रम पर ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं। यह आतंकवाद के खिलाफ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज इंदौर न्यूज Minister Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पुलिस मध्य प्रदेश विधायक मालिनी गौड़ छत्रीपुरा इंदौर छत्रीपुरा विवाद मस्जिद पोस्टर विवाद