इंदौर में लापता मासूम लक्षिका का शव नाले में मिला, गुस्से में परिजन

इंदौर में दो दिन से लापता मासूम लक्षिका का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों ने हत्या किए जाने का आशंका जताते हुए चक्काजाम कर दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
mp Indore Dead body of missing girl Lakshika found drain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में 6 साल की मासूम लक्षिका 23 नवंबर से लापता थी और मिल नहीं रही थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और सभी लोग ढूंढने में जुटे हुए थे। किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी और वह दुर्भाग्य से वह 25 नवंबर को सुबह सही साबित हुई। लक्षिका की मौत हो गई।

घर के पास नाले में मिला शव

लापता लक्षिका का शव सोमवार सुबह पुलिस की सर्चिंग टीम को बीजलपुर में नाले के पास कचरे में मिला। बच्ची की मौत खबर परिवार में हड़कंप मच गया। एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि लगातार सर्चिंग चल रही थी, स्नीफर डॉग ने नाले के पास आकर छोड़ा। इसके बाद निगम की टीम से पोकलेन बुलाकर नाले में सर्चिंग की गई, कचरे के अंदर शव मिला।  यह नाला लक्षिका के नाना-नानी के घर से 100-150 मीटर दूर ही बताई जा रही है। लक्षिता 23 नवंबर को दोपहर से परिजनों को नहीं मिल रही थी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उधर, परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है और फिर हत्या की गई है। इसी बात पर नाराज होकर परिजनों और अन्य लोगों ने चक्काजाम भी किया। इसे लेकर काफी देर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बच्ची ऐसे हुए थी लापता

बच्ची माता-पिता के साथ गुजरात से इंदौर में दादा-दादी से मिलने आई थी। बच्ची बोल नहीं पाती। राजेंद्र नगर थाने पर पिता जीवन मीणा व परिजन ने यह जानकारी दी। बेटी का नाम लक्षिका है। पिता जीवन गुजरात में फार्मा कंपनी में काम करते हैं। वह पत्नी और दो बच्चों को लेकर इंदौर शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले माता-पिता से मिलने आए थे। पत्नी शालिनी पास में ब्यूटी पार्लर गई थी। दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर पत्नी शालिनी का पति के पास कॉल आया कि बेटी को भेज दो। चचेरे भाई ऋषि से लक्षिका को उसकी मम्मी के पास छोड़ कर आने के लिए कहा। जब ऋषि ने लक्षिका को ढूंढा तो वह नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर क्राइम न्यूज परिजनों को हत्या की आशंका Indore News MP News लापता बच्ची का शव मिला चक्काजाम मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज हंगामा एमपी न्यूज हत्या की आशंका