इंदौर में दिलजीत दोसांझ शो के VIP पास, टिकट की चाहत पिटवा रही भद

इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का प्रसिद्ध "दिल-लुमिनाती" टूर आयोजित हो रहा है, इस शो के लिए मंजूरी प्रशासन से मिल चुकी हैं, लेकिन शो के टिकट और वीआईपी पास को लेकर बड़ी हलचल मच गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MP Indore Diljit Dosanjh concert vip pass Ticket
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का फेमस दिल-लुमिनाती टूर के तहत 8 दिसंबर को आयोजन हो रहा है। इसके लिए सी21 एस्टेट ग्राउंड तैयार है। दिलजीत दोसांझ भी 7 दिसंबर दोपहर में इंदौर पहुंच चुके हैं, और आते ही बोल दिया कि नाम दिलजीत है, दिल जीतता हूं... इंदौर का भी जीतूंगा। शो के लिए सभी मंजूरियां शासन, प्रशासन से मिल चुकी है, लेकिन इंदौर में वीआईपी पास और टिकट की चाहत भद पिटवाने में कोई कसर नहीं रख रही है।

सात दिन से लगातार दबाव बनाने की कोशिश

दिलजीत दोसांझ के शो के लिए टिकट की चाहत रखने वाले ऐनवक्त पर इंतजार करते रहे कि उन्हें सस्ती टिकट मिल जाएगी या फिर कोई हाथ में टिकट, पास देकर जाएगा। इसमें इंदौर के चिन्हित वीवीआईपी की कतार है। वहीं इंदौर में शो के चलते राजधानी भोपाल से भी नेताओं से लेकर अधिकारियों के परिवार की चाहत भी है। इस शो के लिए लगातार दबाव बनाने के लिए हर तरह की मांग उठाई गई, पहले कोशिश यही रही कि शो को मंजूरी ही नहीं मिले। फिर शराब मंजूरी को मुद्दा बनाया गया और इसके बाद टिकट की कालाबाजारी को मुद्दा बनाया गया। हालांकि, कोई टिकट ब्लैक करते हुए नहीं पकड़ाया। 

नेता, समाज, पत्रकार भी कूदे दबाव की राजनीति में

इसी दबाव की राजनीति में कुछ मीडिया भी कूद गई और वह शो के लिए अधिकारियों से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल तक में शामिल होकर पहुंच गए। सिख समाज के भी कुछ सदस्यों ने भी इसमें जमकर पंजाबी गायब होने का मुद्दा उठाते हुए टिकट की मांग कर दबाव बनाने की जमकर कोशिश की, इससे उनकी खुद की समाज में भद पिटी। समाज के चलते विधायक भी मैदान में कूद गए।

उधर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास भी लोग पहुंच गए कि मनोरंजन कर नहीं भरा जा रहा है। कुछ जीएसटी के पास पहुंच गए कि चोरी हो रही है। वहीं आयोजक लगातार बोल रहे हैं कि हम सभी शर्तों का पालन कर रहे हैं, और बेहतर आयोजन के लिए जो शर्त होगी वह करेंगे, टिकट की बात तो वह ऑनलाइन पहले से तय थे।

आईपीएल भी इसी वीआईपी कल्चर में गया हाथ से

आईपीएल के लिए इंदौर टू टियर सिटी में सबसे फेवरेट शहर रहा है। लेकिन प्रीति जिंटा की टीम के साथ ऐसा व्यवहार हुआ कि जाने से पहले खुलकर शहर में वीआईपी कल्चर और टिकट के लिए दबाव बनाने का राजनीति की बुराई कर गई। इसके बाद किसी आईपीएल टीम ने इंदौर को अपना ग्राउंड बनाने में रूचि नहीं दिखाई।

इधर ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया, 'दोसांझ के शो में 25 हजार दर्शक आने की संभावना है। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को बैठक ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है। रविवार दोपहर 12 बजे से आयोजन के आसपास ट्रैफिक डायवर्सन आयोजन खत्म होने तक जारी रहेगा।

  • दिलजीत दोसांझ का शो के मद्देनजर रविवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद।
  • कार पास (स्टीकर) लगे वाहन ही वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे।
  • कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई-2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बांए मुड़कर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुड़कर आरई-2 रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे।
  • रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईंकृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई-2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।
  • देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई-2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे और केवल वही वाहन वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे, ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द-पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे।

जानें पूरा डायवर्सन प्लान

  • दोपहर 12:00 बजे से बसों के रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा।
  • रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी।
  • इंटरस्टेट बसों को मूसाखेड़ी चौराहा व तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा।
  • व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। ये बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अण्डरब्रीज होकर हाईवे पर आ-जा सकेगी। अर्थात यह बसें रिंग रोड होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।
  • इसके अलावा लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डम्पर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल प्वाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे। खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट एवं लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे।

यातायात पुलिस ने जनता से की अपील

कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस जनता से अपील करते हुए कहा है कार्यक्रम में आने वाले लोग कार्यक्रम स्थल के पीछे खाली मैदान में बनाई गई निर्धारित फ्री पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें, मुख्य मार्गों पर वाहन पार्क नहीं करें नहीं तो ऐसे वाहन को क्रेन से उठा लिया जाएगा। पुलिस ने आगे कहा कि भारी जुर्माने और असुविधा से बचने के लिए वाहनों को निर्धारित नि:शुल्क पार्किंग में ही वाहन पार्क करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर ट्रैफिक को लेकर प्लान Indore News दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट Diljit Dosanjh इंदौर न्यूज इंदौर जिला प्रशासन Punjabi singer Diljit Dosanjh वीआईपी कल्चर वीआईपी पास इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट