मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने इंदौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में चिकित्सा, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस समारोह का आयोजन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) (World Book of Records) द्वारा किया गया था, जिसमें विश्वभर से आए विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से 10 देशों और 25 राज्यों के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने किया समाजसेवियों का सम्मान
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष और सीईओ संतोष शुक्ला ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) द्वारा इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विश्वभर से आए विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके असाधारण योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सम्मान देकर सम्मानित किया।
10 देशों व 25 राज्यों के समाजसेवियों का सम्मान
समारोह के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्वर्गीय मनोरमा शुक्ला और स्वर्गीय त्रिजुगी नारायण शुक्ला से जुड़े 10 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया, जिनमें चिकित्सा, जल योग, पारिस्थितिकी, ज्योतिष और भारतीय सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोग शामिल थे। इस समारोह में अमेरिका, स्विट्जरलैंड, यूके, नेपाल, दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड, रोमानिया, कनाडा, मॉरीशस और भारत के 25 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ।
राज्यपाल ने 10 विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित
- वैद्य ब्रह्मदेव त्रिपाठी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
- डॉ. बसंत लूनिया- चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
- डॉ. सुमीत शुक्ला- चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
- डॉ. अवधेश गुप्ता- चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
- डॉ. विवेक व्यास, चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
- सुनील तिवारी और डॉ. बृजबल तिवारी, चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
- डॉ. सविता रानी एम- जल योग क्षेत्र में योगदान
- कर्नल प्रतुल थपलियाल, कमांडिंग ऑफिसर, 128 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) पारिस्थितिकी, राजपूताना राइफल्स - भारतीय सेना में योगदान
- डॉ. ललित सोनी, ज्योतिष क्षेत्र में योगदान
सीईओ संतोष शुक्ला ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष और सीईओ संतोष शुक्ला ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार समारोह समाज में प्रेरणादायी योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को मान्यता और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एचएम द किंग चार्ल्स III के प्रतिनिधि और लंदन के डिप्टी लेफ्टिनेंट साइमन एन. ओवन्स डीएल, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। लंदन से आए आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य राजराजेश्वर गुरुजी, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, रेनेसां विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वप्निल कोठारी और प्रमुख शिक्षाविद प्रो. डॉ. राजीव शर्मा अतिथि रूप में शामिल थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक