हैलोवीन पार्टी के भूतों पर FIR की फिर उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए आरोप

इंदौर में हैलोवीन पार्टी के मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन देकर बीजेपी नेता अक्षय बम को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore Halloween party case Congress demands action
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में 13 अक्टूबर को हुई हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के भूतों पर केस दर्ज करने का मामला पुलिस में दब गया है। डॉक्टर बिरदारी के विविध संगठन भी ठंडे हो चले हैं। अब इस मामले में कांग्रेस जागी है और पुलिस को ज्ञापन देकर इस मामले में कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय बम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की मांग की है।

कांग्रेस ने उठाई बम की गिरफ्तारी की मांग

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, अरविंद बागड़ी व अन्य नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि 13 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज के ऐतिहासिक धरोहर की ईएम बिल्डिंग में आयोजित हैलोवीन पार्टी के मामले में अब तक किसी भी दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके लिए बीजेपी नेता अक्षय बम एवं अन्य जिम्मेदार हैं। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने पुलिस को पत्र दिया लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं दिया। दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं उन्हें सभी के नाम चेहरे पता है। बीजेपी नेता अक्षय बम को गिरफ्तार किया जाए,पुलिस इनसे पूछताछ करें तो पूरा मामला उजागर होगा। 

MP Indore Halloween party case

नगर निगम घोटाला भी उठाया

कांग्रेस ने नगर निगम के 150 करोड़ के घोटाले के मुद्दे को भी उठाया। कहा कि पूर्व में नगर निगम के 150 करोड़ का फर्जी बिल घोटाले में छोटो मोटो पर नाम मात्र की कार्रवाई कर दी गई और बड़े- बड़े मगरमच्छों को बचा लिया गया। अभी तक मामला महात्मा गांधी रोड थाने में जांच में ही चल रहा है कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बम के कॉलेज का पर्चा लीक कांड भी

कांग्रेस ने बम पर एक और बम गिराते हुए उनके कॉलेज से हुए पर्चा लीक कांड को भी उठाया और इसमें कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बम के आयडलिक कॉलेज में का पर्चा लीक कांड हुआ था इसमें थाना छोटी ग्वालटोली में एफआईआर दर्ज की गई थी, छोटे कर्मचारियों पर नाम मात्र की कार्रवाई कर दी गई,अक्षय बम को बचाने के लिए नाम मात्र का दंड कर दिया गया। 

यह भी मुद्दे उठाए

कांग्रेस ने ज्ञापन में यह भी कहा कि आज शहर में लगातार अपराध चोरी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही है, वही शराब की देशी विदेशी दुकान के सामने सड़क पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है, इन दुकानों पर अवैध तरीके से अहाते संचालित किये जा रहे हैं।
 
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, संभागीय कांग्रेस के प्रवक्ता सन्नी राजपाल, रविकांत सैनी, सुनील सिंह अवधिया, अली असगर भोपालवाला, लोकेश सोलंकी, हर्ष जैन, यशपाल गहलोत, यतीन्द्र वर्मा, दिनेश तंवर, सफदर नकवी, श्याम यादव, जगदीश जांबेकर, रामगोपाल हार्डिया, कमलेश पाठक, शकील ठेकेदार, पियूष भिटे, राजीव शर्मा, संजय शुक्ला, फैजान मंसूरी, इरफान खान, दीपेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण खत्री आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश halloween party indore halloween party बीजेपी इंदौर की हैलोवीन पार्टी अक्षय बम इंदौर न्यूज इंदौर कांग्रेस एमपी न्यूज