इंदौर में 13 अक्टूबर को हुई हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के भूतों पर केस दर्ज करने का मामला पुलिस में दब गया है। डॉक्टर बिरदारी के विविध संगठन भी ठंडे हो चले हैं। अब इस मामले में कांग्रेस जागी है और पुलिस को ज्ञापन देकर इस मामले में कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय बम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की मांग की है।
कांग्रेस ने उठाई बम की गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, अरविंद बागड़ी व अन्य नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि 13 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज के ऐतिहासिक धरोहर की ईएम बिल्डिंग में आयोजित हैलोवीन पार्टी के मामले में अब तक किसी भी दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके लिए बीजेपी नेता अक्षय बम एवं अन्य जिम्मेदार हैं। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने पुलिस को पत्र दिया लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं दिया। दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं उन्हें सभी के नाम चेहरे पता है। बीजेपी नेता अक्षय बम को गिरफ्तार किया जाए,पुलिस इनसे पूछताछ करें तो पूरा मामला उजागर होगा।
नगर निगम घोटाला भी उठाया
कांग्रेस ने नगर निगम के 150 करोड़ के घोटाले के मुद्दे को भी उठाया। कहा कि पूर्व में नगर निगम के 150 करोड़ का फर्जी बिल घोटाले में छोटो मोटो पर नाम मात्र की कार्रवाई कर दी गई और बड़े- बड़े मगरमच्छों को बचा लिया गया। अभी तक मामला महात्मा गांधी रोड थाने में जांच में ही चल रहा है कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बम के कॉलेज का पर्चा लीक कांड भी
कांग्रेस ने बम पर एक और बम गिराते हुए उनके कॉलेज से हुए पर्चा लीक कांड को भी उठाया और इसमें कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बम के आयडलिक कॉलेज में का पर्चा लीक कांड हुआ था इसमें थाना छोटी ग्वालटोली में एफआईआर दर्ज की गई थी, छोटे कर्मचारियों पर नाम मात्र की कार्रवाई कर दी गई,अक्षय बम को बचाने के लिए नाम मात्र का दंड कर दिया गया।
यह भी मुद्दे उठाए
कांग्रेस ने ज्ञापन में यह भी कहा कि आज शहर में लगातार अपराध चोरी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही है, वही शराब की देशी विदेशी दुकान के सामने सड़क पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है, इन दुकानों पर अवैध तरीके से अहाते संचालित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, संभागीय कांग्रेस के प्रवक्ता सन्नी राजपाल, रविकांत सैनी, सुनील सिंह अवधिया, अली असगर भोपालवाला, लोकेश सोलंकी, हर्ष जैन, यशपाल गहलोत, यतीन्द्र वर्मा, दिनेश तंवर, सफदर नकवी, श्याम यादव, जगदीश जांबेकर, रामगोपाल हार्डिया, कमलेश पाठक, शकील ठेकेदार, पियूष भिटे, राजीव शर्मा, संजय शुक्ला, फैजान मंसूरी, इरफान खान, दीपेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण खत्री आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक