INDORE. इंदौर में चर्चित भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा, उनके भाई नीलेश अजमेरा, पिता पवन अजमेरा, पत्नी योगिता अजमेरा, नीलेश की पत्नी सोनाली अजमेरा, हैप्पी धवन सहित अन्य केस में लंबे दिन बाद सोमवार को सुनवाई लगी। लेकिन इसमें शासकीय अधिवक्ता की ढिलाई के कारण मामला फिर आगे बढ़ गया।
दस्तावेज ही खंगालते रहे अधिवक्ता, जस्टिस हुए नाराज
जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट में यह केस सुनवाई के लिए लगा हुआ है। डेढ़ साल से इसकी सुनवाई चल रही है। सुबह ही जस्टिस ने स्पष्ट कर दिया था कि दोपहर साढ़े तीन बजे इस केस को सुनेंगे। लेकिन जब कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता से पूछा कि- बताओ सरकार का इनकी जमानत निरस्त करने के लिए क्या कहना है? इस पर गुप्ता फाइल में कागज ढूंढते रहे।
इस दौरान इसी केस से लिंक अन्य केस में सुनवाई चलती रही और गुप्ता दस्तावेज ही ढूंढते रहे। आखिर में जस्टिस को कहना पड़ा, आपके पास इसकी कॉपी नहीं है क्या? तैयारी से आना चाहिए था, इतने दिन बाद केस लग रहा है। गुप्ता कोई जवाब नहीं दे सके और फिर कोर्ट ने मामले को 10 जुलाई को सुनवाई के लिए आगे कर दिया।
फोनिक्स डेवकॉन को लेकर लगे थे केस
कोर्ट में सोमवार को लसूडिया थाने में फोनिक्स कॉलोनी को लेकर साल 2016 में दर्ज हुए क्राइम नंबर 526 को लेकर लगी याचिकाओं पर सुनवाई थी। इसमें अजमेरा परिवार के पांच सदस्य आरोपी है, जिसमें पिता पवन के साथ ही पुत्र चंपू, नीलेश व उनकी पत्नी योगिता व सोनाली आरोपी है। साथ ही इसमें कालिंदी गोल्ड के भी केस लग गए थे जिसमें हैप्पी धवन व अन्य आरोपी है, लेकिन इन्हें बाद में सुना जाएगा, पहले फोनिक्स के केस सुने जा रहे हैं।
कंपनी डिफाल्ट होने का केस भी लिंक हुआ
इसी केस के साथ फिनिक्स और पेरेंटल ड्रग्स के लोन का केस भी लिंक कर दिया गया है। पेरेंटल ड्र्गस ने फिनिक्स को एक करोड़ का लोन दिया था जो नहीं चुकाने पर फिनिक्स डिफाल्ट हो गई और इस पर लिक्वीडेटर बैठ गया। बिना लिक्वीडेटर की मंजूर के फिनिक्स में अब रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। लिक्वीडेटर ने पहले भी आपत्ति लगाकर रितेश उर्फ चंपू अजमेरा, सोनाली और नीलेश की शिकायत की है कि यह सहयोग नही कर रहे हैं और समन लौटा देते हैं और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वहीं चंपू के पक्ष का कहना है कि हमने सभी दस्तावेज लिक्वीडेटर को दे दिए हैं लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे हैं औऱ् रजिस्ट्री नहीं हो रही है। यह केस भी अब इसी के साथ लिंक हो गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक