इंदौर के कागदीपुरा इलाके में एक मस्जिद पर लगे धार्मिक पोस्टर को लेकर विवाद के बाद शिया मुस्लिम समुदाय ने चिंता और आक्रोश जताया। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने औपचारिक तौर पर इस संबंध में पत्र जारी किया है। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने इस विवाद को लेकर गहरी आपत्ति जताई है, और समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
यह बोले बोर्ड के पदाधिकारी
मौलाना यासूब अब्बास के अनुसार, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पोस्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। बीजेपी नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कथित रूप से दी गई धमकियों ने इस विवाद को और ज्यादा भड़काया है। यह पोस्टर कर्बला की ऐतिहासिक जंग का प्रतीक है, जिसे हर साल मुहर्रम के मौके पर लगाया जाता है और इसका उद्देश्य किसी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
प्रिंटिंग गड़बड़ी के कारण हुआ भ्रम
उन्होंने आगे कहा कि पोस्टर में दिखाया गया लाल झंडा प्रिंटिंग की गड़बड़ी के कारण केसरिया जैसा दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो गई है। बोर्ड के महासचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र भेज कर एकलव्य गौड़ और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दी गई गई धमकियों और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस तरह से हुआ था विवाद
कागदीपुरा की मस्जिद पर लगे पोस्टर पर विधायक मालिनी गौड़ के बेटे व हिंद रक्षक के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ ने सोशल मीडिया एकाउंट पर डालकर प्रशासन से तत्काल इस पर एक्शन लेने की अपील की थी।
पोस्टर गजवा-ए-हिंद के आतंक को बताने वाला
एकलव्य गौड़ ने लिखा था कि इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया गजवा-ए-हिंद के आतंक को दर्शाता एक पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है कि तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
क्या होता है गजवा-ए-हिंद
गजवा-ए-हिंद में गजवा का मतलब होता है इस्लाम को फैलान के लिए की जाने वाली जंग। इस युद्ध में शामिल इस्लामिक लड़ाकों को गाजी कहा जाता है। यानी की भारत में जंग के जरिए इस्लाम की स्थापना करना है। काफिरों को जीतकर मुस्लिम बनाना है। जंग में भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से हैं।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक