INDORE. इंदौर और देश में शिक्षा जगत में बड़े नाम और बड़ी फीस वाले नरसीमुंजी कॉलेज (Narsimhanji College) में खाने को लेकर गंभीर शिकायतें मिली है। जिला प्रशासन एसडीएम निधि वर्मा के पास गोपनीय तौर से पहुंची खाने में कीड़े मिलने की शिकायतों के बाद यहां पर एसडीएम ने खाद्य टीम भेजकर जांच कराई। इसमें कई अनियमितताएं पाई गई, इसके बाद नोटिस जारी कर दिया है।
यह खामियां मिली नरसीमुंजी में
मौके पर जांच करने वाले फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि नरसीमुंजी कॉलेज ने वॉटर और फूड टेस्ट जो एक तय समय में कराना जरूरी है वह नहीं कराया है। कर्मचारी की ट्रेनिंग नहीं हुई है। कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं पाया गया है। स्टोरेज में खाद्य पदार्थों को चिपकाकर रखा गया है। खादय पंजीयन, मंजूरी भी नहीं बताई गई है। इसे लेकर श्री सुखसाकर हॉस्पिटलिटी सर्विसेस नरसीमुंजी को नोटिस जारी किया गया है।
इनके सेंपल लिए गए हैं जांच में
साथ ही यहां से पनीर, दाल, चवाल, चना, दलिया सौंफ, जीरा के भी सैंपल जांच में लिए गए हैं। नोटिस के जवाब और सेंपल रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
खराब खाने की मिल रही थी शिकायतें
नरसीमुंजी कॉलेज में इल्लियों व कीड़ों वाला खाना मिलने की शिकायतें आ रही थी। प्रशासन को शिकायत मिलने पर एसडीएम निधि वर्मा ने फूड सेफ्टी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। जिस पर टीम ने बुधवार को जाकर वहां पर जांच की। फूड इंस्पेक्टर द्वारा की गई जांच में गंदगी मिली और कई मानकों की रिपोर्ट, लाइसेंस नहीं मिले हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक