जीतू पटवारी बोले- विजयपुर जीतेंगे, बुदनी में आएगा अप्रत्याशित नतीजा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुदनी और विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। साथ ही पटवारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore PCC Chief Jitu Patwari claimed Congress victory in the byelection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लंबे समय बाद इंदौर में मीडिया से मिले। उन्होंने अपने निवास पर मीडिया से बात की और कहा कि उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की है, और बुदनी में नतीजा अप्रत्याशित होगा। इस साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और मणिपुर की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

राम के भक्तों को रोजगार आप देंगे?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने कहा कि बैकलॉग के 1.50 लाख पद खाली है। एसटी,एससी मद के पैसे और कहीं शिफ्ट हो रहे हैं। अभी तक पांच गारंटी पूरी नहीं हुई है, ना धान का 3100 रुपए मिला, ना गैस सिलेंडर 450 रुपए का दिया और ना ही लाड़ली बहना को 3000 रुपए देना शुरू किया। भगवान राम तो कण-कण में हैं, हर जीवित में है, लेकिन राम के भक्तों को रोजगार देने का दायित्व तो बीजेपी सरकार का है, उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा तो यह तो वह देंगे। जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राम का नाम लेंगे तो मैं डबल आवाज में नाम लूंगा, लेकिन गारंटी तो पूरी करें।

सीएम शिंदे तो कभी सीएम थे ही नहीं

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे द्वारा खुद को सीएम रेस से बाहर बताने पर पटवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो पहले भी सीएम नहीं थे, सीएम तो अडानी थे, खुद अजीत पवार ने माना कि अडानी बैठक में थे। वह तो दूसरों के काम करने के लिए पैरोल पर आए थे। अब कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र में आ रही है, इसलिए वह ऐसी बात कर रहे हैं।

इसलिए जरूरी जातिगत जनणना

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना जरूरी है, बांटने की राजनीति बीजेपी कर रही है। इसी गणना से पता चलेगा कि एसटी के कितने अमीर, कितने गरीब, एससी के कितने अमीर-गरीब। राहुल गांधी इसलिए संविधान की किताब हाथ में लेकर चल रहे हैं।

पीएम मोदी ने देश को किया 20 साल पीछे

जीतू पटवारी ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दस साल में देश 20 साल पीछे हो गया है। मणिपुर सुलग रहा है हर दिन हत्याएं हो रही है। कोई भी आत्मसम्मान वाला दल उन्हें समर्थन नहीं दे सकता है। पीएम मोदी को वहां संज्ञान लेकर शांति कायम रखने का काम करना चाहिए।

मंत्री ने क्यों पकड़े रेत के ट्रक

उधर, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा अवैध रेत परिवहन पर ट्रक पकड़ने पर पटवारी ने तंज कसा और कहा कि यह रेत माफिया उन्हें घास नहीं डाल रहे हैं, इसलिए वह खुद घास देखने चले गए हैं। यह लूटेरों की सरकार है, हिस्सा नहीं मिल रहा है, लूटने की जगह ढूंढी जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Indore News सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज PCC Chief Jitu Patwari पीसीसी चीफ जीतू पटवारी CONGRESS BJP मध्य प्रदेश महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बुदनी उपचुनाव विजयपुर उपचुनाव