प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सदस्यों को भेजा पत्र, कहा- आ रही है अमानक दवाएं, की यह अपील

अमानक दवाओं की सप्लाई के मामले में सामने आने के बाद मध्‍य प्रदेश प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने कहा है कि असर कम दिखे तो तत्काल सूचना देकर दवाओं की जांच कराएं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore Progressive Medical Teachers Association sent letter to members
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में अमानक दवाओं की सप्लाई सामने आने के बाद मप्र सरकार ने कुछ दवाओं के बैच पर प्रतिबंध लगाया। इसमें लगातार शिकायत आ रही थी कि इन दवाओं का असर नहीं हो रहा है और एक की जगह दो-तीन डोज लगाने पड़ रहे हैं। अब इस मामले में मप्र प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को पत्र लिखा है।

सतर्क रहें तत्काल जांच कराएं

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राकेश मालवीय और महासचिव डॉ. अशोक ठाकुर ने सभी सदस्यों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शासकीय अस्पतालों में सप्लाए की जाने वाली दवाओं की लैब जांच रिपोर्ट में लगातार अमानक दवाएं सप्लाय होने की बात सामने आ रही है। बीते माह में 14 प्रकार की दवाएं अमानक पाई गई है। सभी सदस्यों से अपील है कि मरीज के उपचार के दौरान अगर आपको दवाओं के असर कम लगते हैं तो तत्काल अस्पताल के अधीक्षक, सर्जन को इसकी जानकार दें और संबंधित ड्रग इंस्पैक्टर के जरिए मानक जांच लैब में कराएं।

MP Indore Progressive Medical Teachers Association

मरीजों को सही उपचार मिलना जरूरी

पत्र में यह भी है कि हमारा कर्त्तव्य है कि मरीजों को सही उपचार मिले और इसके लिए सही दवाएं होना भी जरूरी है। इस कदम से मरीजों का हित संरक्षित करने में मदद मिलेगी। उन्हें सही उपचार प्राप्त होगा। इसलिए इसके लिए सतर्क रहें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Progressive Medical Teachers Association MP PMTA एमपीटीए ने लिखा सदस्यों को पत्र प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का पत्र अमानक दवाओं का मामला इंदौर न्यूज प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन