श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव को लेकर लगी आपत्तियों पर हुए जवाब, अमृतधारी सिख को लेकर रिंकू और मोनू ने दिए जवाब

इंदौर में श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव के लिए वोटिंग 6 अक्टूबर को होना है। चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर नामाकंन फार्म और मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां दायर हुई थी। अब इन आपत्तियों को लेकर जवाब हुए हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Indore Shri Gurusingh Sabha election objections reply
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वोटिंग 6 अक्टूबर को होना है। इसके पहले हाईकोर्ट के आदेश पर नामाकंन फार्म और चुनाव की मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां दायर हुई थी। इनका निराकरण करने का अंतिम दिन है, इसमें 200 से ज्यादा आपत्तियां आई है। मुख्य मुद्दा अमृतधारी सिख कौन है और किसे गुरमुखी आती है यह हो चुका है। हालांकि, वर्तमान प्रधान और एक बार इस पद के उम्मीदवार रिंकू भाटिया को मतदाता सूची पर भी आपत्ति है, और इसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह को भी वह शिकायत कर चुके हैं।

चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन (बक्शी) से सीधी बात...

चुनाव को लेकर किस तरह की आपत्तियां आई?

सूदन- दो तरह की आपत्तियां आई है एक तो मतदाता सूची को लेकर कि हमारा नाम नहीं है। इसमें मुख्य रूप से 150 करीब आपत्तियां आई थी। हमें 50 नाम सूची में मिल गए हैं, जो पहली सूची से दूसरी सूची में टाइप करते हुए या क्रमांक नहीं होने के चलते मिल नहीं रहे थे। इन सभी को बता दिया है और कुछ लोगों के ना नाम है और ना ही सदस्यता फार्म है, उन्हें भी हम सूचित कर रहे हैं कि आपके नाम नहीं है।

बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में 500 नाम की गड़बड़ी हुई?

सूदन- नहीं 50 नाम त्रुटिवश छूट गए थे, 500 नाम की कोई बात नहीं है। रिंक भाटिया की शिकायत गलत है। हमने श्री गुरुसिंघ सभा से ही यह सदस्यता सूची ली है, लिखकर लिया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है।

Shri Gurusingh Sabha election

अमृतधारी सिख को लेकर आपत्तियां आई है?

सूदन- हां, मतदाता सूची के अलावा दूसरी आपत्तियां नामांकन फार्म को लेकर ही आई है। इसमें अमृतधारी सिख को लेकर दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं। हमने दोनों ही पक्षों को बुलाया है और आपत्तियां बता दी है, जिस पर लिखित में जवाब लिया गया है। इनका भी निराकरण कर देंगे।

Election Officer Harpreet Singh Sudan (Bakshi)

कैसे जांचेंगे अमृतधारी सिख है या नहीं?

सूदन- पांच लोगों के खिलाफ इस तरह की शिकायत आई है। हमने नामांकन फार्म का जो शपथपत्र भरवाया है इसी में लिखवाया है कि अमृतधारी सिख होना चाहिए, रहत मर्यादा का पक्का हो और गुरवाणी लिखना, पढ़ना आता हो। सभी दावेदारों ने इस पर टिक किया है, एक ने नहीं किया था तो उनका फार्म रिजेक्ट कर दिया था। खुद उम्मीदवारों ने ही शपथपत्र दिए हैं।

चुनाव को लेकर समझौते की बात आई है क्या

सूदन- अभी हमारे पास कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं है। समाज के हित में गुरूद्वारा निरंजनपुर व अन्य संगत ने भी कहा है कि इलेक्शन की जगह सिलेक्शन होन चाहिए। चुनाव से समाज में मनमुटाव होता है। यह तो दोनों पैनल को तय करना है, हमारी तो चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

अमृतधारी सिख कौन है? चुनाव आपत्तियां पर जवाब Election Officer Harpreet Singh Sudan (Bakshi) चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन (बक्शी) गुरुसिंघ सभा चुनाव वोटिंग इंदौर न्यूज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह रिंकू भाटिया Shri Gurusingh Sabha Elections Indore Collector Ashish Singh इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव