INDORE. इंदौर क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। यह केस दर्ज होने के बाद से ही इंदौर से भाग गए थे। इन कारोबारियों द्वारा इंदौर के स्टेशनरी के सबसे बड़े बाजार खजूरी बाजार के 12 स्टेशनरी कारोबारियों के साथ 52.82 लाख की धोखाधड़ी की थी।
कारोबारियों के खिलाफ हुई थी शिकायत
क्राइम ब्रांच में इंदौर में 12 स्टेशनरी व्यापारी फरियादियों ने शिकायत की थी की मॉर्डन कॉपी हाउस के प्रोपराइटर/संचालक सुरेश लालवानी और संजय स्टेशनरी के प्रोपराइटर/संचालक संजय लालवानी निवासी गुरुनानक कॉलोनी 10–12 सालों से खजूरी बाजार में स्टेशनरी का व्यापार करते थे। जिनके द्वारा फरियादी व्यापारियों को भरोसे में लेते हुए 52 लाख 82 हजार 149 रुपए का स्टेशनरी सामान प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई है।
इन धाराओं में केस दर्ज
फरियादियों की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने आईपीएस की धारा 409, 420, 34 में अपराध दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच इंदौर टीम ने मुखबिर और तकनीकी जानकारी निकालते हुए रायपुर (छत्तीसगढ़) से आरोपी मॉर्डन कॉपी हाउस के संचालक सुरेश लालवानी और संजय स्टेशनरी के संचालक संजय लालवानी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिमांड में दोनों आरोपी
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी डॉ. राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपियों ने और कितने लोगों के साथ ठगी की है, साथ ही ठगी के बाद सामान को किसे बेचा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक