/sootr/media/media_files/c2wO0FkoHf6ANu62aQit.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 43-44 डिग्री की चल रही भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत शुरू हो गई है। ऐसे में यदि कोई फोटोबाज नेता आ जाए तो क्या होगा? इसका जवाब भी रहवासियों ने दिया है। उन्होंने उनकी जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंच गया है।
यह है मामला
मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है जो वार्ड 35 में हैं और पार्षद राकेश सोलंकी है। इस क्षेत्र में लोग लंबे समय से पान की समस्या से पीड़ित हैं और लोग लगातार पार्षद और जोन पर शिकायत कर रहे थे। शिकायतों के लंबे समय बाद बुधवार को पानी का टैंकर पहुंचा था। लोग पानी लेने में लगे थे और पार्षद पहुंच कर फोटो खींचने में जुट गए और लोगों को जताने लगे कि उन्होंने पानी उपलब्ध कराया। रहवासियों ने इसका विरोध किया तो बताया जाता है कि पार्षद ने दुर्व्यवहार किया। विवाद के दौरान रहवासियों और पार्षदों के बीच में झूमाझटकी हो गई और लोगों ने पिटाई कर दी।
यह बोले रहवासी
रहवासियों ने कहा कि भारी गर्मी और पानी की किल्लत से हम पहले ही परेशान हैं, लेकिन हमारे हक का पानी पार्षद चॉकलेट फैक्टरियों और दूसरों को बेच रहे हैं। अब यहां पर आकर वह टैकंर के साथ फोटोबाजी कर रहे थे। रोका तो विवाद करने लगे।
थाने पहुंचे पार्षद, केस कराएंगे
उधर पार्षद इस घटना के बाद थाने पहुंचे और इसमें कुछ रहवासियों के खिलाफ शिकायत की है। वह इन पर केस दर्ज कराना चाहते हैं। वहीं रहवासी भी देर रात को थाने पहुंच गए थे। उनका कहना था कि यदि पार्षद के कहने पर शिकायत दर्ज होती है तो फिर हमारी भी शिकायत दर्ज की जाए, नहीं तो हम भी विरोध करेंगे। Indore water crisis इंदौर जल संकट इंदौर पार्षद पिटाई Indore councilor beaten Indore parashad pitai इंदौर पेयजल संकट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us