/sootr/media/media_files/2025/08/01/mp-ips-officers-undergoing-40-day-training-in-hyderabad-dcp-indore-also-attending-2025-08-01-13-17-58.jpg)
मप्र के सात जिलों के पुलिस कप्तान यानी एसपी आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में जा रहे हैं। यह ट्रेनिंग 4 अगस्त से 12 सितंबर तक 40 दिन की है। मप्र के कुल 10 आईपीएस इस ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। ऐसे में जिलों के एसपी का प्रभार अन्य को दिए जाने के आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से हो गए हैं। इंदौर से डीसीपी हेडक्वार्टर प्रकाश चंद्र परिहार भी जा रहे हैं।
इन जिलों के एसपी जा रहे ट्रेनिंग पर
- एसपी सिवनी- सुनील मेहता (प्रभार एसपी रेल जबलपुर को)
- एसपी बुरहानपुर- देवेंद्र पाटीदार (प्रभार कमांडेंट भिंड एसएफ 17वीं बटालियन)
- एसपी अलीराजपुर- राजेश व्यास (प्रभार कमांडेंट धार 34वीं बटालियन एसएएफ)
- एसपी झाबुआ- पद्म विलोचन शुक्ला (प्रभार कमांडेंट मुरैना एसएफ बटालियन पांचवीं)
- एसपी छिंदवाड़ा- अजय पांडे (प्रभार कमांडेंट छिंदवाड़ा बटालियन आठवीं)
- एसपी मऊगंज- दिलीप कुमार सोनी (भोपाल पीएचक्यू एआईजी एससीआरबी)
- एसपी आगर-मालवा- विनोद कुमार सिंह (प्रभार कमांडेंट गुना एसएफ 26वीं बटालियन)
खबर यह भी...एमपी में 10 IPS अफसर समेत 18 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर
यह आईपीएस भी जा रहे ट्रेनिंग परइसके साथ ही 3 अन्य आईपीएस भी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं
| |
हैदराबाद में होती है आईपीएस ट्रेनिंग
आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग जहां मसूरी में होती है वहीं आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में होती है। इसके लिए यह आईपीएस तीन अगस्त को ही रवाना हो जाएंगे। वहीं बीच में ही मप्र शासन से आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट भी आना संभावित है। ऐसे में संभव है कुछ आईपीएस के जिले और कार्यभार में बदलाव हो जाए और आने पर वह नई जगह ही ज्वाइन करें।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
mp IPS officers | MP-IPS Cadre | सिवनी एसपी सुनील मेहता | अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास | दिलीप सोनी | आईपीएस प्रकाश चंद्र परिहार