मप्र के 7 जिलों के एसपी सहित 10 IPS जा रहे 40 दिन की ट्रेनिंग पर, इंदौर से डीसीपी परिहार भी जा रहे
मध्यप्रदेश के सात जिलों के एसपी और तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों को 4 अगस्त से 12 सितंबर तक 40 दिनों की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है। इस ट्रेनिंग को आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स कहा जाता है।
मप्र के सात जिलों के पुलिस कप्तान यानी एसपी आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में जा रहे हैं। यह ट्रेनिंग 4 अगस्त से 12 सितंबर तक 40 दिन की है। मप्र के कुल 10 आईपीएस इस ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। ऐसे में जिलों के एसपी का प्रभार अन्य को दिए जाने के आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से हो गए हैं। इंदौर से डीसीपी हेडक्वार्टर प्रकाश चंद्र परिहार भी जा रहे हैं।
आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग जहां मसूरी में होती है वहीं आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में होती है। इसके लिए यह आईपीएस तीन अगस्त को ही रवाना हो जाएंगे। वहीं बीच में ही मप्र शासन से आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट भी आना संभावित है। ऐसे में संभव है कुछ आईपीएस के जिले और कार्यभार में बदलाव हो जाए और आने पर वह नई जगह ही ज्वाइन करें।