मप्र के 7 जिलों के एसपी सहित 10 IPS जा रहे 40 दिन की ट्रेनिंग पर, इंदौर से डीसीपी परिहार भी जा रहे

मध्यप्रदेश के सात जिलों के एसपी और तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों को 4 अगस्त से 12 सितंबर तक 40 दिनों की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है। इस ट्रेनिंग को आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स कहा जाता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-ips-officers-undergoing-40-day-training-in-hyderabad-dcp-indore-also-attending
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र के सात जिलों के पुलिस कप्तान यानी एसपी आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में जा रहे हैं। यह ट्रेनिंग 4 अगस्त से 12 सितंबर तक 40 दिन की है। मप्र के कुल 10 आईपीएस इस ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। ऐसे में जिलों के एसपी का प्रभार अन्य को दिए जाने के आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से हो गए हैं। इंदौर से डीसीपी हेडक्वार्टर प्रकाश चंद्र परिहार भी जा रहे हैं।

इन जिलों के एसपी जा रहे ट्रेनिंग पर

  • एसपी सिवनी- सुनील मेहता (प्रभार एसपी रेल जबलपुर को)
  • एसपी बुरहानपुर- देवेंद्र पाटीदार (प्रभार कमांडेंट भिंड एसएफ 17वीं बटालियन)
  • एसपी अलीराजपुर- राजेश व्यास (प्रभार कमांडेंट धार 34वीं बटालियन एसएएफ)
  • एसपी झाबुआ- पद्म विलोचन शुक्ला (प्रभार कमांडेंट मुरैना एसएफ बटालियन पांचवीं)
  • एसपी छिंदवाड़ा- अजय पांडे (प्रभार कमांडेंट छिंदवाड़ा बटालियन आठवीं)
  • एसपी मऊगंज- दिलीप कुमार सोनी (भोपाल पीएचक्यू एआईजी एससीआरबी)
  • एसपी आगर-मालवा- विनोद कुमार सिंह (प्रभार कमांडेंट गुना एसएफ 26वीं बटालियन)

खबर यह भी...एमपी में 10 IPS अफसर समेत 18 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर

यह आईपीएस भी जा रहे ट्रेनिंग पर

इसके साथ ही 3 अन्य आईपीएस भी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं

  • डीसीपी हेडक्वार्टर इंदौर प्रकाश चंद्र परिहार (प्रभारी डीसीपी जोन वन इंदौर)
  • कमांडेंट 36वीं बटालियन अवधेश प्रताप सिंह (प्रभार एसपी बालाघाट)
  • एसपी पीटीसी इंदौर राजेंद्र कुमार वर्मा (प्रभार कमांडेंट 15वीं बटालियन इंदौर)

हैदराबाद में होती है आईपीएस ट्रेनिंग

आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग जहां मसूरी में होती है वहीं आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में होती है। इसके लिए यह आईपीएस तीन अगस्त को ही रवाना हो जाएंगे। वहीं बीच में ही मप्र शासन से आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट भी आना संभावित है। ऐसे में संभव है कुछ आईपीएस के जिले और कार्यभार में बदलाव हो जाए और आने पर वह नई जगह ही ज्वाइन करें।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

mp IPS officers | MP-IPS Cadre | सिवनी एसपी सुनील मेहता | अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास | दिलीप सोनी | आईपीएस प्रकाश चंद्र परिहार‍

mp IPS officers अजय पांडे पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सोनी MP-IPS Cadre सिवनी एसपी सुनील मेहता अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास आईपीएस प्रकाश चंद्र परिहार