JABALPUR. जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश में एक तरफा जीत के बाद भी भारतीय जनता पार्टी में मची उथल-पुथल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पार्टी का प्रदेश में तो बहुमत सिद्ध हो चुका है, पर संगठन में दबदबा बनाने की दौड़ अब भी जारी है। जबलपुर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष ने वक्फ बोर्ड जबलपुर के अध्यक्ष समसुल हसन को संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शिकायतें मिलने के कारण बताओ नोटिस जारी
जारी किए गए पत्र में लिखा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार, समसुल हसन के विगत कुछ समय से लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह नोटिस जारी किया गया। इसके पहले किए गए मगन सिद्दकी के निष्कासन में कारण बताओ नोटिस दिए बिना निष्कासन किया गया था तो इस बार कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है।
सख्त कार्रवाई करने के मूड में बीजेपी
जबलपुर बीजेपी अध्यक्ष प्रभात साहू ने समसुल हसन से तीन दिनों में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। नगर बीजेपी के अनुसार प्रदेश नेतृत्व पार्टी में अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पार्टी द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि संगठन को बिना लूप में लिए कार्य करना भारी पड़ सकता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन नेताओं को भी चेतावनी दी गई है, जो बिना अनुमति के समानांतर संगठन खड़ा करने या कार्यक्रमों में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।
जानें पूरा मामला
नकारी के अनुसार ऐसे सभी नेता जिन पर कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है उनकी सूची भोपाल भेजी जा रही है। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार यह मामला रांझी तहसील अंतर्गत मढई मस्जिद से ही जुड़ा हुआ है क्योंकि इससे पहले निष्कासित किए गए मगन सिद्दीकी के साथ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ कार्रवाई का ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और कार सेवा की धमकी के बाद प्रशासन से कानून कार्रवाई की मांग की गई। इसी घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मगन सिद्दीकी को भी निष्कासित कर दिया था। इसके बाद मगन सिद्दीकी की वापसी के लिए प्रदेश स्तर पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी और अब इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष समसुल हसन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक