पूर्व कुलपति और उनकी पत्नी से 54 लाख रुपए की ठगी, जानें क्या है मामला

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. आरएस शर्मा और उनकी पत्नी से 54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शर्मा दंपति से बेटे सिद्धार्थ को देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर ठगा गया।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
MP Jabalpur former Vice Chancellor Dr RS Sharma and his wife cheating Case 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट दिलाने के नाम पर जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. आरएस शर्मा और उनकी पत्नी से 54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपति ने मामले में गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अब मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पूर्व कुलपति के बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने नीट पीजी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसी बीच, पेसिफिक एजुकेशन, मुंबई निवासी सोनू बंसल ने उनसे संपर्क किया और देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में सिद्धार्थ को पीजी सीट दिलाने का झांसा दिया। सोनू बंसल के विश्वास में आकर जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. आरएस शर्मा और उनकी पत्नी ने बंसल को 54 लाख रुपये दिए। हालांकि, न तो सिद्धार्थ का दाखिला हुआ और न ही रुपए वापस मिले।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

सोनू बंसल ने शर्मा दंपति से पहले 99 हजार रुपए लिए और फिर 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 के बीच कुल 48 लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, सोनू बंसल ने विवेक कुमार नाम के एक अन्य व्यक्ति के खाते में 6 लाख रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। जब शर्मा दंपति को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने सोनू बंसल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह अपना फोन बंद कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित दंपति ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सोनू बंसल और विवेक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से ले रही है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

क्या कहना है पुलिस का?

गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि शर्मा दंपति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह मामला एक बार फिर उच्च शिक्षा संस्थानों में होने वाली ठगी के प्रति आगाह करता है। ऐसे मामलों से बचने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को संदिग्ध एजेंटों से सावधान रहना चाहिए और केवल आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से ही आवेदन करना चाहिए।

मध्य प्रदेश Jabalpur Medical University MP News जबलपुर न्यूज धोखाधड़ी Jabalpur News एमपी न्यूज पूर्व कुलपति से ठगी गोरखपुर थाना जबलपुर एडमिशन के नाम पर ठगी दंपति से लाखों की ठगी जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी