जबलपुर में लगातार ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक नए तरीके के ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसने आर्मी के कंटेंटमेंट जोन में आर्मी की वर्दी पहनकर युवक के द्वारा एक अन्य युवक को भर्ती के नाम पर ठगा जा रहा था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज मामला गोरा बाजार थाना क्षेत्र के आर्मी कंटेंटमेंट एरिया से सामने या है। यहां आर्मी बर्खास्त सिपाही विकास कुमार गुप्ता ने आर्मी की वर्दी पहन कर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी विकास कुमार ने एक अन्य युवक को आर्मी भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल जांच को क्लियर करवाने के नाम से पैसों का लेनदेन करके ठगा जा रहा था।
आर्मी से बर्खास्त सिपाही है आरोपी
आर्मी से बर्खास्त सिपाही विकास कुमार गुप्ता के द्वारा आर्मी की वर्दी की गरिमा ना रखते हुए उसका गलत उपयोग आर्मी के ही कंटेंटमेंट जोन में किया जा रहा था। आरोपी विकास कुमार गुप्ता अपनी पोस्टिंग पुणे और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में बताता था, जिससे वह लोगों को झांसा देकर कामयाब होने की फिराक में था। अब पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को लोगों से भर्ती के नाम पर पैसों का लेनदेन करने और ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
केस दर्ज, मामले में जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि गोरा बाजार थाना क्षेत्र में एक प्रकरण आया है जिसमें आर्मी की वर्दी पहनकर युवक के द्वारा अन्य युवक से मेडिकल क्लियर कराने के नाम से पैसों की मांग की जा रही थी, जिसमें मामला उजागर होने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है साथ ही इसमें पता लगाया जा रहा है कि इसके द्वारा अन्य किसी के साथ इस प्रकार से ठगी तो नहीं की गई है। पुलिस द्वारा जांच कर मामले में संबंधित अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। मामले में यदि कोई आपराधिक गतिविधियां पाई जाती हैं। तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें