जबलपुर में घर में फंदे से लटकी थी बेटी , पलंग पर पड़ा था मां का शव, 20 दिन से बेटा लापता

जबलपुर में गोहलपुर थाना क्षेत्र के घर में बुजुर्ग मां-बेटी का शव मिलने का सनसनी फैल गई, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला का बेटा 20 दिन से लापता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Dead bodies of mother and daughter found in MP Jabalpur house
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के 3 मंजिला मकान में बुजुर्ग मां और बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घर में बेटी का शव फंदे से लटका मिला, जबकि मां का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। शनिवार को घर के अंदर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने रिश्तेदारों को सूचना दी, इसके बाद रिश्तेदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव देखे। साथ ही घटनास्थल पर जांच की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस परिवार का बेटा भी बीते 20 दिनों से लापता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।

20 दिन से लापता है बेटा

पुलिस की शुरुआती जांच में संपत्ति का विवाद सामने आया है। मोबाइल की जांच में मिले मैसेज में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ी बातें लिखी है। दोनों के शव करीब 10 दिन पुराने हो चुके हैं। मृतक का 70 वर्षीय श्यामा साहू और उसकी 45 वर्षीय बेटी शिखा साहू है। श्यामा साहू का बेटे नितिन का पिछले 20 दिन से कुछ अता पता नहीं है, नितिन के लापता होने के बाद गुमशुदगी भी दर्ज है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बदबू आने पर पड़ोसी ने रिश्तेदारों को दी खबर

बताया जा रहा है कि मिलौनीगंज पंचशील टॉकीज के पास स्थित घर से तेज बदबू आ रही थी। इसको लेकर पड़ोस के व्यक्ति ने महिला के रिश्तेदारों को फोन पर घर बदबू आने की सूचना दी। इसके बाद घर पहुंचे महिला के भतीजे गौरव ने घर में यहां वहां देखा तो कमरे बंद था। इसके बाद उसने रात को गोहलपुर पुलिस को सूचना दी कि घर के टॉप फ्लोर पर उसकी बड़ी मां और बहन रहती हैं। उनके कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही है।

दरवाजा तोड़ते ही उड़े सभी के होश

भतीजे के सूचना पर मौके पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। कमरे में श्यामा बाई का शव पलंग पर पड़ा हुआ, शिखा का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद ने मामले में जांच शुरू की और मां और बेटी का मोबाइल जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। रविवार सुबह एफएसएल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस ने बताया कि परिवार में घर को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मृतक श्यामा बाई ने बड़ी ननद कमलेश को मकान में एक फ्लोर रहने के लिए दिया था। जिस पर देवर के बेटे ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद विजय नगर निवासी छोटी ननद विमलेश भी मकान में हिस्सा मांग रही थी। इसी को लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था।

नितिन ने रिश्तेदारों को किया था मैसेज

लापता नितिन की बात करें तो नितिन ने 18 लाख रुपए का लोन लिया था उस पैसे के घर के ऊपर वाला फ्लोर के निर्माण कराया था। उसी में वह अपनी मां के साथ रह रहा था। 28 जुलाई को घर से जाने से पहले रिश्तेदारों के भेजे एक मैसेज में नितिन ने चचेरे भाई और बुआ से परेशान होने का बातें लिखी थी। पुलिस ने बताया कि शिखा दो महीने पहले पुणे से अपने मायके जबलपुर आ गई थी। शिखा का उसके पति से तलाक का केस चल रहा है।

फिलहाल गोहलपुर पुलिस की शुरुआती पूछताछ में संपत्ति को लेकर मृतक श्यामा बाई का ननद और भतीजे से विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस रिश्तेदारों से पूछताछ में लगी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... MP NEWS : छतरपुर में रूह कंपाने वाली वारदात!, पेड़ पर जंजीर से बंधे मिले युवक- युवती के अधजले शव

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर न्यूज जबलपुर क्राइम न्यूज घर में मिला मां-बेटी का शव जबलपुर में मिला मां-बेटी का शव