काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, भक्तों में आक्रोश

जबलपुर में आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यह एक युवक ने भगवान काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद भक्तों ने नाराजगी जताई है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
MP Jabalpur Lord Kaal Bhairav offering cigarette ​​Video goes viral
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. धर्म आस्था का विषय है, खिलवाड़ का नहीं... लेकिन सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून इस कदर लोगों के सिर चढ़ा हुआ कि लोग धर्म के साथ ही खिलवाड़ करने पर उतारू हो गए हैं। ऐसी ही एक मामले में भगवान काल भैरव की मूर्ति के मुख पर सिगरेट रखकर बनाया गया वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले ने लोगों से काल भैरव को सिगरेट पिलाकर मनोकामना पूरी होने की भी बात कही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जबलपुर की रहने वाले आकाश गोस्वामी ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook) से भगवान काल भैरव द्वारा सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने काल भैरव की मूर्ति के द्वारा सिगरेट पिए जाने का दावा किया है। इसके साथ उसने लोगों से अपील की है कि मंदिर में आकर काल भैरव को सिगरेट पिला कर अपनी किसी भी मनोकामना को पूरा कर सकते हैं। वायरल वीडियो ग्वारीघाट स्थित काल भैरव मंदिर का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी ने बताया कि सोशल मीडिया पर काल भैरव की मूर्ति के सिगरेट पिए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी जांच के लिए साइबर सेल जबलपुर को अवगत करा दिया गया है। साइबर सेल इस वीडियो की जांच कर इस बात की पुष्टि करेगी कि किस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया गया है। साथ ही इस बात की पुष्टि भी करेगी कि यह वीडियो अभी का है या कोई पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में आगे जांच कर संभावित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

मामले को लेकर भक्तों में भड़का आक्रोश

सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है इस वीडियो से काल भैरव के मानने वाले भक्तों में खासा आक्रोश है। उन्होंने इस प्रकार की कृत्य को धर्म से खिलवाड़ करना बताया है साथ ही उन्होंने इस प्रकार के लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

धार्मिक आस्था से खिलवाड़ सिगरेट जबलपुर न्यूज वीडियो वायरल भगवान काल भैरव एमपी न्यूज जबलपुर क्राइम न्यूज काल भैरव की मूर्ति को सिगरेट पिलाई काल भैरव को पिलाई सिगरेट