विजयवर्गीय का MP से दिल्ली तक निशाना, जानें धारा-370 पर क्या बोले?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के संसद में संविधान लेकर पहुंचने को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया, वे अब इसे लेकर संसद में पहुंच रहे हैं।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Jabalpur Minister Kailash Vijayvargiya targets Congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने जबलपुर से दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला। साथ ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के संसद में संविधान लेकर पहुंचने पर सवाल उठाए हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने मोहन यादव सरकार के 1 साल पूरे होने पर जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत की और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया।

इनके नाना की सरकार ने लगाई थी धारा 370

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज संसद में संविधान लेकर आ रहे हैं, उन्होंने ही संविधान से खिलवाड़ किया है। उनके नाना की सरकार के दौरान उन्होंने ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू (Article 370) की थी। इसको लेकर बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कांग्रेस को पत्र भी लिखा था। जिसमें डॉ. अंबेडकर ने कहा था यह संविधान की हत्या है। खासतौर से प्रियंका गांधी के संसद में संविधान लेकर पहुंचने के संदर्भ में विजयवर्गीय ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया, वे अब इसे लेकर संसद में पहुंच रहे हैं, जो बेहद चौंकाने वाली बात है।

कांग्रेस ने सिर्फ झूठ फैलाया... 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगने के कारण 70 सालों तक वहां दलित भाइयों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका। इसके लिए सिर्फ जिम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आज झूठा फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को खत्म कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि जम्मू कश्मीर में हाल ही बनी सरकार ने विधानसभा में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल किए जाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में फिर धारा 370 लागू की जाएगी। यानी कि कांग्रेस एक बार फिर दलित भाइयों के साथ धोखा करने जा रही है।

दलितों को मिला आरक्षण का फायदा

उन्होंने आगे कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का वादा किया था और आखिरकार धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है। इस धारा के खत्म होने से जम्मू कश्मीर में अब दलित भाइयों को आरक्षण का फायदा मिल सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा झूठ फैलाने का काम किया और अब यह माहौल बना रही है कि बीजेपी संविधान के साथ छेड़छाड़ कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, जबकि असल में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म कर दलितों को उनके अधिकार दिलाए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

धारा 370 बीजेपी कांग्रेस जबलपुर न्यूज CONGRESS धारा 370 रद्द एमपी न्यूज प्रियंका गांधी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय