मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 हाथियों की मौत के बाद सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से दुखद खबर सामने आई है। यहां 4 माह के बाघ के नर शावक की मौत हो गई। पेंच टाइगर रिजर्व में नर बाघ का शव बफर जोन के पास संदिग्ध हालत में झाडियों में मिला। बाघ की मौत से विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
गेडीघाट क्षेत्र में मिला बाघ का शव
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बाघ शावक का शव मगरकठा बीट वनकक्ष क्र. आरएफ 188 गेडीघाट क्षेत्र में मिला है। नर शावक की उम्र 4 महीने की है। रविवार की सुबह गश्ती के दौरान वन कर्मियों ने बाघ का शव देखा। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि शावक का पेट पिचका हुआ था, जिससे लगता है बाघ कई दिनों से भूखा था, भूख के कारण उसकी मौत हुई हो।
उन्होंने आगे बताया कि जिस जगह शावक का शव मिला वहां से कुछ दूरी पर गाय का बाड़ा था, कुछ दिन पहले यहां 2 शावकों के साथ बाघिन की कैमरे में कैद हुई थी। पेंच टाइगर रिजर्व अधिकारियों और डॉक्टर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
जबलपुर में बाघ का पोस्टमार्टम
पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मचारी नर बाघ का शव रविवार की रात को जबलपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए बाघ के शव को स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, वेटरिनरी यूनिवर्सिटी लाया गया। सोमवार की दोपहर को डॉक्टर्स ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। अब जांच रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होगा।
सभी अंग सुरक्षित, चोट के निशान नहीं
मामले में वाइल्डलाइफ की डायरेक्टर डॉक्टर शोभा जावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह से संपर्क हुआ था, उन्होंने बताया कि बफर जोन में बाघ के 4 माह के शावक का शव मिला है। शावक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है।
रिपोर्ट आते ही खुलेगी मौत की गुत्थी
डॉ. शोभा जावरे ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं, शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम ने शावक के शव का पोस्टमार्टम किया, अब रिपोर्ट का इंतजार है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक