JABALPUR. पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रहे फिजिकल टेस्ट और दस्तावेजों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एसएएफ (विशेष सशस्त्र बल) की 6वीं बटालियन में दस्तावेज जांच के दौरान एक अभ्यर्थी के फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए। इस मामले में अभ्यर्थी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी, अब मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि पनागर थाने के ही एक आरक्षक के द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट (fake certificate) जारी किया गया था। पुलिस ने आरोपी आरक्षक सचिन तिवारी को गिरफ्तार कर किया है। साथ ही केस दर्ज कर मामले में पूछताछ जारी है।
जांच में प्रमाण पत्र के फर्जी होने का खुलासा
जबलपुर में एसएएफ 6वीं बटालियन में आरक्षक भर्ती के दस्तावेज परीक्षण के दौरान फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन निवासी अभ्यर्थी गुलजार खान ने होमगार्ड अनुभव का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। जांच समिति को प्रमाण पत्र पर संदेह होने पर उन्होंने होमगार्ड विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति होमगार्ड में पदस्थ नहीं है, और ना ही इस नाम से कोई प्रमाण पत्र जारी किया गया है। दस्तावेज परीक्षण समिति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ रांझी थाने में FIR दर्ज कराई थी।
आरक्षक ने बनवाया था फर्जी सर्टिफिकेट
मामले की जांच में सामने आया है कि पनागर थाने में तैनात आरक्षक सचिन तिवारी ने ही अभ्यर्थी गुलजार खान को होमगार्ड ट्रेनिंग का फर्जी सर्टिफिकेट बना कर दिया था। इसके बाद इस फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल भर्ती के दौरान दस्तावेज परीक्षण के लिए किया गया।
आरोपी ने कबूल किया फर्जीवाड़ा
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रस्तुत किया गया अनुभव प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया। इस आधार पर आरोपी गुलजार खान को दस्तावेज और अन्य जानकारी के साथ रांझी थाना लाया गया। मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने आरक्षक भर्ती में अतिरिक्त अंक पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र भर्ती के लिए लगाया था।
केस दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (Jabalpur SP Sampat Upadhyay) ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले में आरोपी गुलजार खान के खिलाफ रांझी थाने में बीएनएस की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (फर्जी दस्तावेजों का उपयोग) में केस दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी गुलजार खान की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। पूछताछ के दौरान अब मामले में एक और आरोपी पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक