JABALPUR. जबलपुर पुलिस के एक प्रधान आरक्षक को महिला से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया है। महिला थाने के आरक्षक ने महिला को थाने से मामला को निपटने के लिए महिला से रिश्वत की मांग की थी।
जानें पूरा मामला
दरअसल, जबलपुर के महिला थाने में महिला के खिलाफ किसी मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद महिला को थाने पदस्थ प्रधान आरक्षक नितेंद्र सिंह द्वारा महिला को थाने में बुलाकर शिकायत के संबंध में पूछताछ की जाती है। मामले में आरक्षक ने महिला को थाने के बाहर किसी जगह बुलाकर मामला को निपटने के लिए शिकायतकर्ता महिला से पैसों की मांग की। इसके बाद महिला ने आरक्षक की बातों में नहीं आते हुए मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी।
महिला ने की एसपी से की शिकायत
मामला निपटाने के एवज में रिश्वत की मांग किए जाने के बाद पीड़ित महिला ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय (Jabalpur SP Sampat Upadhyay) से मामले में शिकायत कर दी। महिला ने एसपी से शिकायत में बताया कि महिला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नितेंद्र सिंह ने उससे मामले को निपटने के लिए पैसों की मांग की है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के आदेश दिए।
एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्रधान आरक्षक के खिलाफ जांच करवाई गई थी। जिसमें आरोप गंभीर प्रवृत्ति के पाए जाने पर आरोपी प्रधान आरक्षक नितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में प्राथमिक जांच के आदेश दिए गए हैं जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें