जबलपुर में चोर ने तोड़ी मरियम की मूर्ति, जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर में ईसाई समाज के धार्मिक स्थल में घुसे चोर ने माता मरियम की मूर्ति को तोड़ दिया। घटना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश देखा गया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
MP Jabalpur thief broke the idol of Mother Mary
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में ईसाई समाज के धार्मिक स्थल में माता मरियम की मूर्ति में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां धार्मिक स्थल में चोरी करने के इरादे से अज्ञात व्यक्ति ने माता मरियम की मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया। इस घटना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश देखा गया। मामले में समाज के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

जानें पूरा मामला

पूरा मामला ओमनी थाना क्षेत्र का है। यहां रेलवे स्टेशन के पास ईसाई समाज के धार्मिक स्थल आराधना सदन में बीती रात पहुंचे अज्ञात व्यक्ति ने कैंपस में बनी माता मरियम की मूर्ति को चोरी करने के इरादे से कांच तोड़कर निकाला। इस आरोपी ने बाद में मुर्ति को तोड़ दिया गया। इस घटना को ईसाई समाज ने लोगों ने धार्मिक आस्था के आहत होना बताया है। बताया जा रहा है कि चोर ने कैंपस में लगी मूर्ति को पीतल की मूर्ति समझ पर कांच तोड़कर निकाला था, लेकिन मूर्ति मिट्टी की बनी हुई थी। जिसके कारण चोर ने उसे तोड़कर खंडित कर दिया गया।

प्रशासन से की सहयोग की मांग

ईसाई समाज के जॉन डेविड ने बताया की लगातार उनके समाज पर होने वाली ऐसी घटनाओं से कहीं ना कहीं धार्मिक आस्था आहत होती है। प्रशासन के द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने और मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए सहयोग की मांग की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने बताया कि ओमती थाना क्षेत्र आराधना सदन ने बीती रात चोरी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामले में घटना स्थल की जांच में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कैंपस में रखी सीढ़ी को चुराया गया साथ ही कैंपस में बनी हुई माता मरियम की मूर्ति को चोरी करने की इरादे से कांच को तोड़कर निकाला गया। मूर्ति मिट्टी की होने के कारण उसे तोड़कर खंडित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही जांच पूरी होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News जबलपुर पुलिस जबलपुर न्यूज माता मरियम की मूर्ति तोड़ी Jabalpur News एमपी न्यूज तोड़फोड़