JABALPUR. देश में एक के बाद एक डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठग लोगों रुपयों की ठगी को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां एक युवक को साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस बनकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और फोन करने वाले ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए युवक को कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाया, बचने के लिए रुपयों की मांग की, जिसके बाद घबराए युवक ने ठग के खाते में साढ़े 14 रुपए ट्रांसफर कर दिए। अब मामले में ठगी के शिकार युवक ने पुलिस से शिकायत की है।
जानें कैसे दिया ठगी को अंजाम
दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार (15 नवंबर) 23 साल का पवन सैलून में बैठा हुआ था। इस दौरान उसके नंबर पर कॉल आया, सामने वाले कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया, इसके बाद पवन को धमकाना शुरू कर दिया, धमकी मिलने से पवन घबरा गया... खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए शातिर ठग ने कहा कि मैं भोपाल पुलिस का अधिकारी हूं... तुम्हारे खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज हुई है, क्योंकि उसने एक अश्लील वीडियो देखी है, और किसी लड़की से बात की है।
जब पवन ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया और वह बात नहीं करना चाहता, तो ठग ने धमकी दी कि यदि उसने फोन काटा तो उसे गंभीर परेशानी हो सकती है। इसके बाद ठग ने पवन को डिजिटल अरेस्ट कर दिया और कहा कि वह अगले दो घंटे तक किसी से भी संपर्क न करे।
डरा धमकाकर पवन से ऐंठ लिए रुपए
फर्जी पुलिस वाले ने पवन को डरा धमकाकर 2-2 हजार करके रुपए ऐंठ लिए, ठग ने 8 हजार 600 रुपए ट्रांसफर करा लिए, जब दूसरी बार फोन आया तो पवन ने फिर 5 हजार 900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। फर्जी पुलिस वाले ने धमकी देते हुए पवन से कहा कि तुम्हारे पापा का भी मोबाइल नंबर मेरे पास है। यह बात तुम्हारे घर तक पहुंचा दी जाएगी।
इसके बाद फर्जी पुलिस वाले ने व्हाट्सअप पर एक स्कैनर भेजा और पवन से कहा कि इसे स्केन करके 2 हजार रुपए भेज दो। डरे हुए पवन ने 2 हजार रुपए भेज दिए। इस तरह पवन से टोटल 14 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए गए। फर्जी पुलिस ने उसने कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।
सैलून संचालक की मदद से बचा पवन
जब पवन को दूसरा कॉल आया और उसे फिर से पुलिस की कार्रवाई का डर दिखाकर 24 हजार की डिमांड की गई, इस दौरान सैलून संचालक ने पवन को देखा और उसकी परेशानी को समझा। घबराए हुए पवन ने सैलून संचालक को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मामले में डीआईजी से मामले में शिकायत की गई।
डीआईजी ने धमकाया तो ठग काटा फोन
ठगी का शिकार पवन और सैलून संचालत शिकायत डीआईजी के पास पहुंचे, डीआईजी ने पवन से खुद बात की, इस दौरान फिर से फर्जी पुलिस वाले का फोन आया, डीआईजी के सामने पवन ने मोबाइल को स्पीकर पर रखा था, कॉल उठाने के बाद ठग ने बात करने के दौरान गाली गलौज की, इस पर डीआईजी ने ठग को धमकाया कि वह असली पुलिस अधिकारी से बात कर रहा है, और जैसे ही ठग ने यह सुना, उसने फोन काट दिया।
डीआईजी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में डीआईजी ने गंभीरता जताते हुए साइबर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साइबर टीम ने पवन के खाते को होल्ड कर लिया और आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक