BHOPAL. मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कटनी से सामने आया है जहां जबलपुर लोकायुक्त ने रीठी जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत सचिव को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिव ने हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त और कन्यादान योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
हितग्राही की शिकायत पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र के देवरी कला निवासी 25 साल के महिपाल चौधरी ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता महिपाल ने बताया था देवरी कला ग्राम पंचायत सचिव के सुरेंद्र मोहन मिश्रा प्रधानमंत्री आवास योजना की आखिरी किस्त और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाले 49 हजार रुपए दिलवाने के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। इसके बाद लोकायुक्त ने एक्शन लिया।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सचिव
मामले में शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी ने मामले का वेरिफिकेशन कराया, मामला सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इसके बाद लोकायुक्त इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति की अगुवाई में लोकायुक्त की टीम कटनी के रीठी पहुंची। इसके बाद एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र रीठी में जैसे ही ग्राम पंचायत के सचिव ने रिश्वत के 5 हजार रुपए लिए तभी लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सचिव से पांच हजार रुपए जब्त कर लिए हैं। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई में लोकायुक्त इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, सहित लोकायुक्त पुलिस कर्मी शामिल रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक