BHOPAL. मध्यप्रदेश के कटनी में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कई घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा एनकेजे थाना क्षेत्र के सुर्खी टैंक के पास है। यहां कार और तेज रफ्तार बस में जोरदार भिंड़त हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही बस में सवार कई यात्री घायल हुए।
सुर्खी मोड़ पर कार और बस की टक्कर
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही बस ने सुर्खी मोड़ पर सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे जा गिरी, हादसे कार में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक दोस्त थे। जो बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले थे।
ये खबर भी पढ़ें... MP: श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार!, लकड़ी-कंडे लगाकर गाड़ी को लगाई आग
हादसे के बाद भाग निकला बस ड्राइवर
हादसे की सूचना मिलने पर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खडसे, एएसआई राजेश कोरी सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। साथ कार से शवों को निकाल लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौक से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें