/sootr/media/media_files/TdFiTRKB9G7VzYFJpDYA.jpg)
दिन का उजाला था, पटरियां भी थीं, बावजूद इसके ट्रेन को रास्ता दिखाना पड़ रहा है। ऐसी ही तस्वीर कटनी जिले सामने आ रही है जहां रेल कर्मचारी ट्रेन का रास्ता दिखा रहे हैं। ये तस्वीर बता रही है कि रेलवे में कितना विकास हुआ है। रेलवे का दवा है कि वह यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा दे रहे हैं। विश्वस्तरीय सुविधा कैसी होती है वीडियो में आप देख सकते हैं। कटनी से जबलपुर लाइन के डुंडी ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके बाद ट्रेन नाव की तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी।
पटरी ढूंढ कर्मचारी
पानी भर जाने से कर्मचारी ट्रैक के आगे जाकर पहले पटरी ढूंढने लगे, वहीं कर्मचारियों के इशारे के बाद यात्री ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। जिसका वीडियो सामने आया हैं।
कटनी: पिछले 48 घण्टे से हो रही बारिश से 2 दर्जन से ज्यादा गांव डूबे, प्रशासन ने 54 लोगों का किया रेस्क्यू, इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जहां रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और इतना ही नहीं रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन को रास्ता तक दिखाना पड़ा. देखें वायरल वीडियो....#madhyapradesh… pic.twitter.com/LACgU3gy3w
— TheSootr (@TheSootr) July 25, 2024
ट्रैक में घुटने तक पानी
बीते दिन जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हुई थी, लिहाजा इसके चलते ट्रैक में बहुत ज्यादा पानी भर गया। इसी को देखते हुए रेलवे के इंजीनियर और आपदा कर्मचारी सीधे पटरी में उतरे। ट्रैक में घुटने तक पानी भरा है। किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए जबलपुर रेल मंडल के आपदा प्रबंधन और इंजीनियरिंग विभाग के चार कर्मचारी ट्रैक में ट्रेन के आगे-आगे चल रहे थे।
जबलपुर से कटनी रूट प्रभावित
रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के कारण जबलपुर से इटारसी के बीच रूट प्रभावित हुआ। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ ट्रेन जरूर प्रभावित हुई, लेकिन रेल कर्मियों की मदद से ट्रैक से पानी निकाल दिया गया।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक