मध्य प्रदेश के छतरपुर के खजुराहो से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। गांव वालों ने किसी तरह महिला की जान बचाई। महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
दुधमुंहे बेटे और बेटी के कुएं में लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार मामला राजनगर थाना क्षेत्र के भभुवा गांव का है। भभुआ में रहने वाली रामकली पाल (25) का अपने शराबी पति अनिल से विवाद हुआ था। जिसके बाद रामकली पाल ने मंगलवार की सुबह अपने दुधमुंहे बेटे और 2 साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला और बच्चों को निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
पति की मारपीट से तंग आकर उठाया यह कदम
महिला ने बताया कि पति की रोज- रोज की मारपीट से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। नशे में धुत होकर पति आए दिन उसे मारता-पीटता था। पति कहता था कि कुएं में कूदकर मर जा... साथ ही बच्चों को भी लेकर जा। इसके बाद वह बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। अनिल शराबी होने के साथ ही जुआ खेलने का भी आदी है। मुझे मर जाना था, लेकिन मैं बच गई। बच्चे खत्म हो गए।
क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
मामले में जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अनिल पाल शराब पीने का आदी है, वह शराब पीने के बाद नशे में अपनी पत्नी को पीटता है। जिससे वह कई दिनों से परेशान थी। अनिल को जुआ खेलने की भी लत थी। जुए के चक्कर में वह कई बार बड़ी रकम हार चुका था। इसी के चलते रामकली बेहद परेशान थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक