खजुराहो से इन शहरों के लिए हवाई सेवा आज से होगी शुरू, देखें शेड्यूल

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगर खजुराहो से अब रीवा और भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। फ्लाई बिग कंपनी सोमवार से रीवा और भोपाल के लिए 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू करेगी। उड़ान को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Khajuraho to Rewa and Bhopal New flight
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो आने-जाने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) से नई फ्लाइट शुरू हो रही है। 25 नवंबर सोमवार से खजुराहो से भोपाल और रीवा के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। अब फ्लाई बिग कंपनी 19 सीटर विमान सेवा सोमवार से शुरू करेगी। सप्ताह में चार दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए फ्लाई बिग कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

अब रीवा और भोपाल से कनेक्टिविटी

दरअसल, खजुराहो एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में विस्तार हो रहा है। नई हवाई सेवा शुरू होने से खजुराहो एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अब दिल्ली, बनारस के साथ ही मध्य प्रदेश में भोपाल और रीवा से भी हो गई है। अभी दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की हवाई सेवाएं मिल रही हैं। अब फ्लाई बिग कंपनी की हवाई सेवाएं शुरू होने से एमपी के पर्यटकों को भी खजुराहो आने-जाने की सुविधा मिलेगी। फ्लाई बिग कंपनी की हवाई सेवा शुरू से  पर्यटकों की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी।

फ्लाई बिग की हवाई सेवा होगी शुरू

खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष सिंह ने हवाई सेवाओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि हवाई सेवा के शुरू होने से खजुराहो एयरपोर्ट से राजधानी भोपाल और रीवा की कनेक्टिवटी हो गई है। अभी खजुराहो से दिल्ली, बनारस के लिए हवाई सेवाएं चल रही है। जानकारी के अनुसार यह सेवा सप्ताह में चार दिन उपलब्ध होगी।

25 नवंबर का शेड्यूल

FLG- 516: रीवा से खजुराहो 10:50- 11:45
FLG- 517: खजुराहो से रीवा 12:15-13:10
FLG- 515 रीवा से भोपाल 13:40-15:45

26 नवंबर का शेडयूल

FLG-514: भोपाल से रीवा 08:15- 10:05
FLG- 516: रीवा से खजुराहो 10:30 -11:25
FLG-517: खजुराहो से रीवा 11:50- 12:45
FLG-515: रीवा से भोपाल 13:10- 15:15

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज भोपाल न्यूज रीवा न्यूज Khajuraho Khajuraho Airport खजुराहो एयरपोर्ट खजुराहो न्यूज रीवा एयरपोर्ट Khajuraho New flight रीवा और भोपाल के लिए हवाई सेवा