BHOPAL. मध्य प्रदेश में नवरात्रि और गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। खंडवा में गरबा महोत्सव को लेकर आयोजकों ने गाइडलाइन जारी करते सख्त नियम बनाए है। गाइडलाइन के मुताबिक अब महिलाएं बैकलेस ड्रेस पहनकर गरबा नहीं कर सकेंगी। ना ही पंडाल में जा पाएंगीं। महिलाओं को भारतीय पारंपरिक ड्रेस में ही पंडाल में प्रवेश मिलेगा। साथ ही गरबा पंडालों में जाने वालों को पहचान बताना जरूरी होगा। आईडी और आधार कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। गैर हिंदू को गरबा पंडाल की व्यवस्था का कोई काम नहीं दिया जाएगा। लोगों को तिलक लगाकर ही पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।
पंडाल में सिंगल पुरुष को नो एंट्री
विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री अनिमेष जोशी ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। गरबा महोत्सव आयोजकों और हिंदू संगठनों ने गाइड लाइन बनाई है। इसके अनुसार सिंगल पुरुष को गरबा पंडाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें परिवार के साथ ही प्रवेश मिल सकेगा। गरबा ड्रेस उपलब्ध कराने पर भी विचार किया है।
गरबा महोत्सव में पिंक-केसरिया के रंग
गरबा महोत्सव को लेकर हुई बैठक में गरबा रास महोत्सव आयोजक, हिंदू संगठन, गरबा ड्रेस उपलब्ध कराने वाले, मातृशक्ति संगठन शामिल हुए। पंडाल में महिलाओं को समर्पित पिंक-डे, केसरिया-डे और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी। बैठक में फैसला लिया गया है कि इस बार 5 से 11 अक्टूबर तक केसरिया गरबा का आयोजन होगा। बैठक में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी गरबा आयोजन को लेकर सुरक्षा और धर्म के ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बिंदु बताए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक