Khandwa@शेख रेहान
मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारी-कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। खंडवा में एक बार फिर इंदौर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक ने मांगलिक भवन की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में बीजेपी नेता और पंचायत सदस्य पति बंसत भगोरे से रिश्वत मांगी थी।
पंचायत सदस्य पति से मांगी थी रिश्वत
इंदौर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई बीजेपी के अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष बसंत भगोरे की शिकायत पर की है। लोकायुक्त से शिकायत में पंचायत सदस्य के पति बसंत भगोरे ने बताया कि वह ग्राम पंचायत बामनगांव आखई में सांसद निधि से स्वीकृत राशि से मांगलिक भवन निर्माण का काम करवा रहा है। मांगलिक भवन के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत हुए, पहली किश्त 50 हजार रुपए आने पर काम शुरू करवाया गया है। अब दूसरी किश्त मिलना थी। इस दूसरी किस्त को जारी करने के एवज में रोजगार सहायक राजू हिरवे ने 6 हजार रुपए रिश्वत डिमांड की थी। जिससे परेशान होकर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से मामले में शिकायत की थी।
MP में CGST अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस
2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार
मामले में शिकायत के बाद इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ग्राम बमनगांव अखाई के रोजगार सहायक राजू हिरवे ट्रैप किया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने खंडवा जनपद पंचायत के गेट पर चाय की दुकान में रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इंदौर लोकायुक्त ने खंडवा में तीन दिन पहले सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
लोकायुक्त की कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सहायक राजू हिरवे को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी को जनपद पंचायत कार्यालय के पास चाय की दुकान में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक