पासबुक में हेराफेरी कर 70 लाख का गबन करने वाला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खंडवा में डाकघर में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पास बुक में हेराफेरी कर जमाकर्ताओं को लाखों की चपत लगाई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Khandwa post office fraud case accused post master arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शेख रेहान@Khandwa

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।  खंडवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस में धोखाधड़ी के मामले में फरार पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार किया है। पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों के साथ 70 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पोस्ट मास्टर सुनील को धनगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोस्ट मास्टर 14 सालों से ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर रहा था।

जानें पूरा मामला

पोस्ट ऑफिस के रूपयों के गबन का मामला खंडवा की सुलगांव पोस्ट ऑफिस ब्रांच का है। लोगों से धोखाधड़ी के मामले में सुलगांव के धर्मेंद्र राठौड़ ने शिकायत कर पोस्ट मास्टर सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत के बाद आरोपी पोस्ट मास्टर फरार हो गया था।

खातों में जमा नहीं कराए रुपए

शिकायत के मुताबिक पोस्ट मास्टर सुनील ने एफडी सहित अन्य ग्राहकों की जमा करने वाली राशि पोस्ट ऑफिस में जमा करने के बजाए हड़प ली है। मामले में शिकायत के बाद जांच की गई बड़ी धोखाधड़ी सामने आई। मामला उजागर होने वह घर से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पोस्ट मास्टर की तलाश शुरू की। धनगांव पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने रुपयों का गबन करना स्वीकार किया है।

2010 से चल रहा था धोखाधड़ी का खेल

मामले में डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपी सुनील पिता लाला प्रसाद सुलगांव पोस्टमास्टर है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पोस्टमास्टर ने लोगों के खाते खोले थे, लेकिन उनका पैसा जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। जांच में पता चला है कि आरोपी 2010 से इस तरह का कार्य कर रहा था। जब लोगों ने अपने जमा राशि और एफडी की जांच की तो पूरा मामला सामने आया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कोर्ट में आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस को खाताधरकों से जो पासबुक मिली है उसके अनुसार करीब 60 से 70 लाख रुपए का गबन सामने आया है। आरोपी पोस्ट मास्टर ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। फिलहाल धनगांव पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। इधर, मामले में धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने आरोपी पोस्ट मास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Khandwa News खंडवा न्यूज मध्य प्रदेश धोखाधड़ी डाकघर में धोखधड़ी का मामला खंडवा पुलिस की कार्रवाई पोस्ट ऑफिस गबन Khandwa Police खंडवा पुलिस khandwa crime news खंडवा क्राइम न्यूज पोस्टमास्टर