रेप केस में अदालत में बयान से पलटी महिला, पति को करना पड़ी आत्महत्या

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला रेप केस में बयान से पलट गई। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी। महिला के इस व्यवहार से दुखी होकर महिला के पति ने आत्महत्या कर ली। जानें पूरा मामला... 

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Khandwa rape case Woman husband commits suicide after retracting his statement

मूंदी पुलिस थाना, खंडवा। Photograph: (BHOPAL)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अदालत में रेप केस में अपने बयान से महिला पलट गई। महिला ने कोर्ट में कहा कि आरोपी प्रेमलाल ने मेरी सहमति के बाद शारीरिक संबंध बनाए थे। मेरे साथ रेप नहीं किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी और वह जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद पत्नी के व्यवहार और आरोपी की प्रताड़ना से दुखी होकर महिला के पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले शख्स ने वीडियो बनाया जिसमें उसने पत्नी और आरोपी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला मूंदी थाना क्षेत्र से सामने आया है। दरअसल, 20 अक्टूबर को एक महिला ने मूंदी के रहने वाले प्रेमलाल कोठारे पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर मामला कोर्ट में पहुंचा, जहां महिला कोर्ट के सामने दिए बयान में पलट गई थी। उसने कोर्ट को बताया कि था कि प्रेमलाल कोठारे ने मेरी सहमति से ही संबंध बनाए थे। मेरे साथ रेप नहीं हुआ है। महिला के इस बयान के बाद कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी थी।

पत्नी के बयान बदलने से दुखी था पति

इधर, अदालत में पत्नी के बयान बदलने से पति का मन अंशात हो गया। पत्नी के इस तरह  के व्यवहार से वह खुश नहीं था। इस घटना के दो महीने बाद महिला के पति ने 19 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले शख्श ने वीडियो बनाया। जिसमें उसने कहा कि आरोपी प्रेमलाल ने जेल से बाहर आने के बाद उसे परेशान किया था। केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया था। इस प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से परेशान था। यह भी बताया कि प्रेमलाल ने समझौता के लिए दबाव बनाया था।

पत्नी और प्रेमलाल को बताया मौत का जिम्मेदार

सुसाइड करने से पीड़ित युवक ने वीडियो बनाते हुए कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और उसका रेप करने वाला सरकारी टीचर प्रेमलाल कोठारे हैं। मैं सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। रोज सो नहीं पा रहा हूं। शासन से मेरा एक निवेदन है। पत्नी और रेप के आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया इसलिए मैं दुनिया से जा रहा हूं।

फ्लैट और 4 लाख रुपए का दिया था लालच

पीड़ित शख्स के भाई का कहना है रेप का मामला सामने आने के बाद वह प्रेमलाल से दूर पत्नी को रखने के लिए पीथमपुर चला गया था। उसने दोबारा नई जिंदगी शुरू करने का विचार किया, लेकिन प्रेमलाल ने भाई को वहां भी शांति से नहीं रहने दिया। वह मामले में समझौता करने के लिए फ्लैट और 4 लाख रुपए का लालच दे रहा था।

पत्नी की बेवफाई से टूट चुका था...

परिजनों के अनुसार उसके बड़े बेटे की हत्या 3 साल पहले हुई थी। जिसका वीडियो में किया है। वीडियो में उसने यह भी कहा कि वह बेटे की मौत के सदमे से उबरा था कि पत्नी ने बेवफाई कर ली। इसके बाद भी पत्नी को साथ में रखा। वह इतना परेशान था कि रात में ठीक सो नहीं पाता था।

शिक्षक प्रेमलाल को किया था निलंबित

मामले में सामने आया है आरोपी प्रेमलाल सरकारी स्कूल में शिक्षक था। रेप का केस दर्ज होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया था। साथ ही आरोपी कोठारे को अजाक्स कर्मचारी संगठन से जिलाध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया था। अब महिला के पति की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद प्रेमलाल के घर पर ताला लगा है। और परिवार का कोई अता पता नहीं है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अब वीडियो सामने आने के बाद मूंदी थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले में एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि मृतक का मोबाइल और वीडियो की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सुसाइड खंडवा न्यूज एमपी न्यूज शिक्षक पर रेप का आरोप रेप केस में कोर्ट में पलटी महिला आत्महत्या का मामला