BHOPAL. मध्य प्रदेश के खरगोन में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां आदिवासी बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव में सिंगाजी महाराज के निर्माणाधीन मंदिर की छत और दीवार भराभरा कर ढह गई। मलबे में ठेकेदार समेत 6 मजदूर दब गए। दबने से ठेकेदार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घायल मजदूरों को अस्पताल में किया भर्ती
निर्माणाधीन मंदिर के गिरने की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को मलबे के बाहर निकाला और वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का इलाज चल रहा है।
नाले के किनारे हो रहा था मंदिर का निर्माण
घटना को लेकर पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि नाले के किनारे मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था। यह मंदिर ग्राम पंचायत कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेज बारिश के चलते मिट्टी धंसने से हादसा हुआ है। निर्माणाधीन भवन के गिरने का कारण जगह का समतल नहीं होना और नींव का कमजोर होना भी बताया रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें