MP में अब किसानों को मिलेगी ई-रुपी, बीज - खाद खरीदने के लिए फटाफट पहुंचेगी राशि

आपको बता दें कि इस व्यवस्था का लाभ यह होगा कि जिस किसान के नाम पर अनुदान स्वीकृत हुआ है, उसे ही लाभ मिलेगा। किसान के नाम से अन्य लोगों द्वारा गड़बड़ी की संभावना समाप्त होगी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
3eqrws
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में अब किसानों को सरकारी अनुदान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल उन्हें अब ई-रुपी की सुविधा दी जाएगी इसके माध्यम से ही अनुदान राशि मिलेगी। अनुदान वाली योजनाओं से बीज, खाद या उपकरण खरीदने के लिए किसान के नाम से ही ई-रुपी जारी होगा। 

क्या होगा लाभ 

 जानकारी के मुताबिक जब किसान बीज या खाद लेने जाएगा तो सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता को ई-रुपी वाउचर बताएगा। इसे स्कैन करने पर किसान के मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड ( ओटीपी ) आएगा, इसके माध्यम से विक्रेता के खाते में राशि का भुगतान हो जाएगा। आपको बता दें कि इस व्यवस्था का लाभ यह होगा कि जिस किसान के नाम पर अनुदान स्वीकृत हुआ है, उसे ही लाभ मिलेगा। किसान के नाम से अन्य लोगों द्वारा गड़बड़ी की संभावना समाप्त होगी। साथ ही, जिस वस्तु के लिए सरकार अनुदान दे रही है, वही खरीदी जा सकेगी। हालांकि नकदी देने पर इसके भी दुरुपयोग के मामले सामने आते थे।

जानें कब होगी व्यवस्था लागू 

  जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इसी के साथ रायसेन और नर्मदापुरम जिले में पायलट प्रोजेक्ट चलाकर भी देख लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने अनुदान की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए ई-रुपी व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी राज्यों से कहा था। साथ ही मध्य प्रदेश के कृषि विभाग ने इस नवाचार को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी कर ली है।  लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) से अनुमोदन लेकर व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी लगभग दो वर्ष से चल रही थी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Chief Minister Mohan Yadav मध्य प्रदेश के कृषि विभाग ई-रुपी वाउचर Prime Minister Narendra Modi