बुदनी और विजयपुर उपचुनाव अपडेट ( दोपहर 3:10 बजे तक )
-21वें राउंड में विजयपुर से 1 लाख से अधिक वोटोंं के साथ कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 7 हजार 364 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
BJP के रामनिवास रावत हुए पीछे
-आठवें राउंड में बुदनी से 67 हजार 10 वोटोंं के साथ BJP के रमाकांत भार्गव 8 हजार 700 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रस के राजकुमार पटेल हुए पीछे
संकट में मंत्री जी की सीट, विजयपुर से रामनिवास रावत 7 हजार 364 वोटों से पीछे
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव अपडेट ( दोपहर 1:10 बजे तक )
-सत्रहवें राउंड में विजयपुर से 81 हजार 856 वोटोंं के साथ कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 4 हजार 925 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
BJP के रामनिवास रावत हुए पीछे
-पांचवें राउंड में बुदनी से 45 हजार 156 वोटोंं के साथ BJP के रमाकांत भार्गव 5 हजार 362 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रस के राजकुमार पटेल हुए पीछे
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव अपडेट ( दोपहर 12:35 बजे तक )
-सोलहवें राउंड में विजयपुर से 76 हजार 191 वोटोंं के साथ कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 1842 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
BJP के रामनिवास रावत हुए पीछे
-चौथे राउंड में बुदनी से 35 हजार 990 वोटोंं के साथ BJP के रमाकांत भार्गव 3 हजार 702 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रस के राजकुमार पटेल पीछे
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव अपडेट ( दोपहर 12:15 बजे तक )
-चौदहवें राउंड में विजयपुर से 68 हजार 574 वोटोंं के साथ BJP के रामनिवास रावत 5 हजार 43 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा पीछे
-चौथे राउंड में बुदनी से 35 हजार 990 वोटोंं के साथ BJP के रमाकांत भार्गव 3 हजार 702 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रस के राजकुमार पटेल पीछे
बुदनी और विजयपुर उपचुनाव अपडेट ( सुबह 11:22 बजे तक के आंकड़े)
-दसवें राउंड में विजयपुर से 50 हजार 912 वोटोंं के साथ BJP के रामनिवास रावत 5 हजार वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा पीछे
-तीसरे राउंड में बुदनी से 26 हजार 540 वोटोंं के साथ BJP के रमाकांत भार्गव 1809 वोटोंं से आगे चल रहे हैं।
कांग्रस के राजकुमार पटेल पीछे
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
मध्य प्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, किस पार्टी से होगा यह आज सबके सामने होगा। आज शनिवार को श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुदनी सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बुदनी सीट से पहला रुझान सामने आया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पीछे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 5600 वोट से आगे चल रहे हैं। विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत पीछे चल रहे हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आगे हैं।
दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बुदनी सीट पर बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मैदान में हैं। वहीं, विजयपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
पहले बुदनी फिर विजयपुर का रिजल्ट
दोनों ही सीट पर सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू से हो जाएगी। पहले बुदनी विधानसभा का चुनाव परिणाम सामने आएगा। यहां की काउंटिंग सीहोर के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 363 पोलिंग बूथ के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल्स लगाई गई है। काउंटिंग 13 राउंड में पूरी होगी। इस हिसाब से विजयपुर से पहले बुदनी सीट का रिजल्ट आएगा। विजयपुर सीट के लिए 21 राउंड में मतगणना होगी। यहां 16 टेबल लगाई गई हैं।
ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी। केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।
दोनों सीटों पर कम वोटिंग
दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। बुदनी सीट पर 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि विजयपुर में 77.85 फीसदी वोटिंग हुई है। नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में बुदनी में 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह बुदनी में उपचुनाव में 7 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट पर 2023 में कांग्रेस से रामनिवास रावत ने चुनाव जीता था, 2023 के चुनाव में विजयपुर में 81.33 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। अब उपचुनाव में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानें क्यों हुए उपचुनाव
बुदनी : मध्य प्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट हुए उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पूर्व सीएम और बुदनी से बीजेपी विधायक शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह के बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। बुदनी में बीजेपी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं।
विजयपुर: 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से रामनिवास रावत चुनाव जीते थे। विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बाद में उन्हें मोहन यादव सरकार में मंत्री बनाया गया। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया थी। इसके बाद विजयपुर सीट भी खाली हुई थी। विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
-
Nov 23, 2024 12:34 ISTबीजेपी जनता का विश्वास जीतने में सफल हो रही : सीएम यादव
भोपाल में चुनावी रुझानों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, शुरुआती रुझान आए हैं...मुझे इस बात का संतोष है कि बीजेपी अपनी अपेक्षा और आशा के अनुसार जनता का विश्वास एक बार फिर जीतने में सफल हो रही है। चाहे वो महाराष्ट्र या झारखंड का चुनाव हो या बाकि उपचुनाव हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता पूरा विश्वास बीजेपी पर व्यक्त कर रही है।
-
Nov 23, 2024 09:16 ISTबुदनी में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पीछे, कांग्रेस के राजकुमार पटेल 5600 वोटों से आगे
वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटा से अधिक हो चुका है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की बुदनी सीट से पहला रुझान सामने आया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पीछे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 5600 वोट से आगे चल रहे हैं।
-
Nov 23, 2024 09:04 ISTविजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत पीछे, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आगे
वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटा से अधिक हो चुका है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत पीछे चल रहे हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आगे हैं।