उज्जैन में आज प्रदेश की पहली मेडिसिटी की नींव रखेंगे सीएम मोहन यादव

उज्जैन में मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है। आज यानी 21 नवंबर को सीएम मोहन यादव इसकी नींव रखेंगे। इसके अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज से ही शुरू हो रही है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr

उज्जैन में मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है। यहां मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, अनुसंधान सुविधा के साथ डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएम मोहन करेंगे भूमिपूजन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे। इसे साल 2028 में होने वाले कुंभ मेले से पहले शुरू करने की तैयारी है। मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी। इसके साथ इसमें मॉडर्न मेडिकल फैसिलिटी वाला 550 बेड का अस्पताल रहेगा।

धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा आज से

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज यानी 21 नवंबर से शुरू हो रही है। पंडित शास्त्री ने हिंदुओं की एकता के लिए संकल्प लिया हुआ है। बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र से ओरछा रामराजा सरकार की नगरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव में रुकेंगे और एकता का संदेश देंगे। जो भी इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

हर दिन 20 किमी चलेगी यात्री

21 नवंबर से रामराज की नगरी ओरछा के लिए शुरू होने वाली पैदल यात्रा रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बागेश्वर सरकार एक बड़ा भगवा केसरिया ध्वज लेकर यात्रा के आगे-आगे चलेंगे और फिर इसे राम राजा सरकार के मंदिर पर विधि विधान के साथ अर्पित करेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके साथ ही भक्तों को साथ में कंबल, थाली और बिस्तर लेकर चलना होगा। वहीं जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, उस हिसाब से रोजाना भोजन बनेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोहन यादव पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश Mp breaking news ujjain live news hindi medicity