उज्जैन में मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है। यहां मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, अनुसंधान सुविधा के साथ डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीएम मोहन करेंगे भूमिपूजन
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे। इसे साल 2028 में होने वाले कुंभ मेले से पहले शुरू करने की तैयारी है। मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी। इसके साथ इसमें मॉडर्न मेडिकल फैसिलिटी वाला 550 बेड का अस्पताल रहेगा।
धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा आज से
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज यानी 21 नवंबर से शुरू हो रही है। पंडित शास्त्री ने हिंदुओं की एकता के लिए संकल्प लिया हुआ है। बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र से ओरछा रामराजा सरकार की नगरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव में रुकेंगे और एकता का संदेश देंगे। जो भी इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
हर दिन 20 किमी चलेगी यात्री
21 नवंबर से रामराज की नगरी ओरछा के लिए शुरू होने वाली पैदल यात्रा रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बागेश्वर सरकार एक बड़ा भगवा केसरिया ध्वज लेकर यात्रा के आगे-आगे चलेंगे और फिर इसे राम राजा सरकार के मंदिर पर विधि विधान के साथ अर्पित करेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके साथ ही भक्तों को साथ में कंबल, थाली और बिस्तर लेकर चलना होगा। वहीं जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, उस हिसाब से रोजाना भोजन बनेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक