चौथा टी-20 मैच, भारत का सीरीज में कब्जा, 3-1 से बनाई बढ़त

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 15 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली। पुणे के MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने शुक्रवार को बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Indian fishermen

Indian fishermen

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 15 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली। पुणे के MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने शुक्रवार को बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इंग्लिश टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। बैटिंग में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन की पारी खेली। आखिरी टी-20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

गाजीपुर में 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुआ, जब महाकुंभ से लौट रही एक पिकअप वैन का डाला अचानक टूट गया। संतुलन बिगड़ने से उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर गिर गए, तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु

गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के हल्दीचक और बालोचक गांवों से 22 श्रद्धालु एक मैक्स पिकअप (UP 53 J T-0756) में सवार होकर प्रयागराज स्नान के लिए गए थे। शुक्रवार दोपहर जब वे गोरखपुर लौट रहे थे, तभी गाजीपुर के नंदगंज इलाके में अचानक पिकअप का डाला टूट गया और श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुणे में मैच शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। वहीं टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरेगी। बुरी इंग्लैंड में मार्क वुड की जगह साकिब महमूद और जैमी स्मिथ की जगह जैकब बेथेल को मौका मिला। वहीं भारत ने मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया। इनकी जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका मिला। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद।

2 आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम कर 2 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी LoC से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जब सुरक्षाबलों ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। हालांकि, एक आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भाग गया। जम्मू के सिक्योरिटी स्पोक्सपर्सन ने बताया कि घटना देर शाम की है। पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 19 जनवरी की शाम को भी हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों की घेराबंदी की थी। हालांकि दोनों भागने में कामयाब रहे थे। 

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स 

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लाने का काम सौंपा है। दोनों वैज्ञानिक पिछले साल जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’को वापस लाने को कहा है। इन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वे अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे। मस्क ने इसके जवाब में कहा कि हम ऐसा ही करेंगे। यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है। जबकि नासा ने अपने क्रू-मिशन के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स को कई महीने पहले ही शामिल कर लिया था।

रतलाम नगर निगम ऑफिस में मारा छापा

रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा है। इंदौर से आई अफसरों की टीम ने सुबह करीब 4 बजे सोलंकी के ग्लोबस कॉलोनी और धार स्थित रिंगनोद गांव में उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर कार्रवाई की। EOW के इंदौर डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में टीम डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है।

गणतंत्र दिवस पर हादसा

जबलपुर में आज गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया। कटौंधा स्थित इलाके में बने पटाखा बाजार में भीषण आगजनी हो गई। कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि कई दुकानों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कई दुकानों में अभी भी आग लगी है। दूर-दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है। फिलहाल दमकल की टीम काबू पाने में युद्ध स्तर से जुटी है। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।  

बैतूल में स्कूल बस पलटी

मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार (24 जनवरी) को एक स्कूल बस पलटने से हादसा हो गया। इस हादसे में 30 छात्र घायल हो गए जबकि आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा नीमनावदा गांव के पास हुआ बताया जा रहा है, जहां प्रगति हाई स्कूल साईंखेड़ा की स्कूल बस रास्ते में पलट गई। बोरदेही, आमला, मुलताई से एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं और हादसे में घायल बच्चों को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका

महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिली है। इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है। फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों की मदद कर रही है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भारी भीड़ जमा है।

कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल मिला है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों के अलावा सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। सूत्रों के अनुसार  ट्रेन से कुचलकर 8-10 लोगों की मौत हुई है। करीब 40 लोग घायल हैं। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 आज: शमी की 14 महीने बाद वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था, तब इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी। बुधवार को कोलकाता को मौसम काफी अच्छा रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है। इस दिन यहां का तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमें 

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

कर्नाटक में सड़क हादसा 8 की मौत

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार, 22 जनवरी की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 8 लोगों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना अरेबैल और गुल्लापुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर येल्लापुर के पास हुई। करवार के पुलिस अधीक्षक नारायण एम के अनुसार, पीड़ित लोग सब्जियां बेचने के लिए सावनूर से कुमटा बाजार जा रहे थे। ट्रक में फल भी लदे हुए थे और उसमें 30 से अधिक लोग सवार थे, जब वह पलट गया। यह दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को रास्ता देने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क के बाईं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर नीचे एक खाई में गिर गया।

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की आज पहली वर्षगांठ है। यह मंदिर वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा था। भक्तों के करीबन 500 वर्षों के इंतजार के बाद जन्मभूमि पर भगवान राम अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। सभी की आंखें नम हो गई थी। पूरे विश्व में यह दृश्य देखा गया। इस मंदिर को पूरा करके रामलाल की मूर्ति स्थापित करना किसी चमत्कार से कम नहीं था।

तुर्की में बड़ा हादसा, 10 की मौत

तुर्की में एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तर-पश्चिमी बोलू प्रांत के कर्टलकाया स्की रिसॉर्ट में मंगलवार, 21 जनवरी को एक होटल में भीषण आग लग गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। यह आग सुबह 3:30 बजे 12-मंजिला ग्रैंड कर्टल होटल के रेस्तरां से शुरू हुई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

महाकुंभ मेला 2025: ट्रेनों के संचालन में बदलाव

गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025 को निरस्त रहेगी। इसी तरह से  गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को खजुराहो स्टेशन पर 23.05 बजे  शॉर्ट टर्मिनेट होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की दिनांक 29.01.2025, 30.01.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को खजुराहो स्टेशन से 21.30 बजे प्रारंभ/शोर्ट ओरिजीनेट होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।

सोपोर में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार (19 जनवरी, 2025) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ जवान सोमवार (20 जनवरी, 2025) को शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी जारी रखी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति इलाके में कड़ी घेराबंदी कर दी है और इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी संजय को उम्रकैद की सजा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मामले में सोमवार को सजा का एलान कर दिया गया है। कोर्ट ने दोपहर 2.45 बजे अपना फैसला सुनाते हुए दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई। सियालदह अदालत ने संजय रॉय पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सियालदह कोर्ट के जज अनिरबन दास ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है। पीड़ित परिवार को उसकी मौत के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा और 7 लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाना चाहिए।

प्रयागराज महाकुंभ मेला में आग

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं।प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के उचित इलाज का भी निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले पर 3 FIR दर्ज

राहुल गांधी के खिलाफ गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में शनिवार को FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले बयान दिए। BNS की धारा 152 के तहत इसे गैर जमानती अपराध की कैटेगरी में रखा गया है। राहुल के बयान ने भाषण की सीमाओं को पार कर लिया, जिससे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। एक ऐसे व्यक्ति का सार्वजनिक मंच से दिया गया बयान, जो विपक्ष का नेता भी है, कोई साधारण राजनीतिक टिप्पणी नहीं है। दरअसल, राहुल ने 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन में कहा था कि भाजपा, RSS ने हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम BJP-RSS और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। राहुल के बयान पर हिंदू सेना ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी, जिसमें लिखा था कि राहुल देश विरोधी बयान के लिए उन पर एक्शन लिया जाए।

दिल्ली में कोहरे के चलते 42 ट्रेनें लेट

ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं, दूसरी ओर आज कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ था। घने कोहरे के कारण ट्रेन शेड्यूल में परेशानी आई, जहां 42 ट्रेन देरी से चल रही हैं। विजिबिलिटी में कमी के चलते संचालन प्रभावित होने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सर्दियों के मौसम यह स्थिती मुश्किल भरी हो जाती है, क्योंकि कोहरा एक बड़ी परेशानी बन जाता है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूरे भारत में बर्फबारी, बारिश, घने कोहरे और बढ़ते तापमान का अनुमान लगाया है। उत्तरी राज्यों में घने कोहरे के साथ सर्द सुबह होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है। इस बीच दक्षिणी क्षेत्रों में आंधी और भारी बारिश की संभावना है। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित चैंपियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ता शनिवार को बैठक करने वाले हैं। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है।

केजरीवाल के खिलाफ राहुल और प्रियंका गांधी का रोड शो

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं। इस बार मुख्य आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की वापसी की चर्चा हर ओर है। पिछली बार साल 2020 में 5% से भी कम वोट लाने वाली कांग्रेस इस बार कितना वोट ला पाएगी? इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी? यह भविष्य में तय होगा। 2015 और 2020 में कांग्रेस दिल्ली में खाता नहीं खोल पाई थी, इसीलिए कांग्रेस इस बार देश की राजधानी में अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़ रही है। अब जबकि सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चेहरा साफ हो गया है, ऐसे में कांग्रेस के कैंपेन और उसके चुनाव प्रचार पर सबकी नजर है।

राहुल-प्रियंका के लगभग एक दर्जन कार्यक्रम

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस समय उम्मीदवारों की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की डिमांड सबसे ज्यादा है।  हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी प्रियंका गांधी वाड्रा के भी चुनाव प्रचार में उतरने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस और उम्मीदवारों की तरफ से राहुल और प्रियंका की रैली और रोड शो को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन दोनों नेताओं की पूरी दिल्ली में लगभग एक दर्जन कार्यक्रम करवाने की तैयारी है, जिसमें सभाएं और रोड शो शामिल हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरे छाया हुआ है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, जिसका असर दिखाई दे रहा है। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति काफी धीमी है। मौसम विभाग ने 3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। कोहरे के चलते इसका सीधा असर ट्रेन और हवाई यात्रा पर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 19 तारीख के बाद गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। घने कोहरे के चलते प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तर भारत में सर्दी का जबरदस्त असर है. लोग भीषण ठंड के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं। देश में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा कोहरा और शीतलहर की चपेट में हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। 

15 भारतीय मछुआरे भारत लौटे

श्रीलंका की सरकार ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। सभी मछुआरे भारतीय राजनयिक अधिकारियों को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने मेडिकल जांच की और मछुआरों के लिए आपातकालीन पासपोर्ट की व्यवस्था की, जिन्हें फिर कोलंबो से चेन्नई हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम के तीन और नागपट्टिनम के बारह मछुआरों को घर वापस आकर राहत मिली है। चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मछुआरों को नागरिकता सत्यापन, सीमा शुल्क जांच और अन्य औपचारिकताओं से गुजरना पड़ा। इसके बाद मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें अलग-अलग वाहनों से उनके गृहनगर पहुंचाने की व्यवस्था की।

भारतीय महिला टीम ने दी 304 रनों से शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों से करारी शिकस्त दी। यह महिला क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उसने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज किया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आयरलैंड को इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट परह 435 रन बनाए, जो अपने घर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (महिला-पुरुष दोनों में) है। 

छिंदवाड़ा में तीन मजदूरों की मौत

छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं में मलबा ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके शव मलबे से निकाले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जम्मू- कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन किया।  जिससे इस पर्यटन स्थल को अब पूरे साल सुलभ बनाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने 2,700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस परियोजना का उद्घाटन करने के बाद टनल का निरीक्षण किया और निर्माण अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने टनल निर्माण में कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करने वाली निर्माण टीम से जानकारी ली। यह 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली बाई-डायरेक्शनल टनल गांदरबल जिले के गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई है। इस टनल में आपातकालीन स्थितियों के लिए एक 7.5 मीटर चौड़ी एस्केप पैसिज भी बनाई गई है।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

PM Modi to inaugurate Z-Morh tunnel: PM Modi's historic step, travel and security in Jammu and Kashmir will ge

 

मध्य प्रदेश में बादल, कोहरा और हल्की वर्षा का दौर जारी है। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी भोपाल समेत आपपास के जिलों बारिश हुई है। हालांकि, कृषि फसलों को लाभ मिलेगा चंबल-बुंदेलखंड में रुक-रुककर वर्षा ने गेहूं, सरसों, चना, मसूर जैसी फसलों को अमृत समान पानी दिया। 14 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर मौसम बदलेगा। शीतलहर चलेगी। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने से अब वर्षा होने की संभावना कम है। इससे रात के तापमान में भी कुछ कमी आने के आसार हैं। हालांकि अभी दो दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है। रविवार को प्रदेश में सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया। उमरिया में शीतल दिन रहा। उधर रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दमोह में सात, सतना एवं उमरिया में दो, बैतूल एवं रीवा में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

उत्तराखंड के पौड़ी में बस दुर्घटना

पौड़ी से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर शनिवार को बस दुर्घटना हुई, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत और 15 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। दुर्घटना बस संख्या UK12PB0177 की है, जो अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

आईएमडी ने अगले सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से खराब मौसम के साथ 12 से 14 जनवरी के बीच आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सर्दी के सितम से बेहाल हैं। दिन में चल रहीं तेज हवाएं शीतलहर से उबरने नहीं दे रही हैं। वहीं, कोहरे की चादर बिछने से सूरज भी बादलों के पीछे दुबक कर बैठा है, जिससे दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात क्षेत्र में पड़ रहा है।

भोपाल में बूंदाबांदी

मध्य प्रदेश में मौसम में अचानक बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश हुई है। आज भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मकर संक्रांति के बाद शीतलहर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते आज 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल समेत अन्य इलाकों में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड और बढ़ेगी। शनिवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई लेकिन अगले 2 दिन में पारा फिर गिरने की संभावना है। कई जिलों में आंधी और बूंदाबांदी का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।

दो मंजिल स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिरा

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिल स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया। मलबे से 25 मजदूरों को निकाल लिया गया है, वहीं कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया

अमृतसर सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को किया ढेर

बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार तड़के चार बजे भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामदास सेक्टर के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया। पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। जैसे ही कोहरे के बीच जवानों की नजर उस पर पड़ी तो बीएसएफ ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी। बावजूद पाक नागरिक भारतीय हद की तरफ चला आ रहा था। इसके बाद बीएसएफ ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया। थाना रामदास की पुलिस ने पाक नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है। उसके कब्जे से किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला।

उमर अब्दुल्ला ने कही इंडिया अलायंस खत्म करने की बात 

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है। वहीं, उमर के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है। I.N.D.I.A गठबंधन स्थायी है। यह हर दिन और हर पल के लिए है। I.N.D.I.A की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

तिरुपति मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान भगदड़

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा तिरुपति के विष्णु निवासम में वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि वैकुंठ द्वार दर्शन केवल दस दिन के लिए खोले गए हैं, जिसके चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन के लिए कतार में खड़े थे। इस दौरान भगदड़ मच गई और इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बता दें कि हालात बिगड़ता देख तिरुपति पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, स्थिति को लेकर मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद वे मीडिया को संबोधित करेंगे।

दिल्ली में टीएमसी ने आप को समर्थन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (8 जनवरी) को कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। केजरीवाल ने पार्टी का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा समर्थन और आशीर्वाद दिया है। 

खदान में भरा पानी 15 मजदूर फंसे

असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को दो मोटर पम्प की मदद से निकाला जा रहा है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने X पोस्ट में कहा उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।

जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा

भारत विरोधी रुख के लिए दुनिया के प्रसिद्ध कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 9 साल के शासन के बाद इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण ट्रूडो को इस्तीफा देना पड़ा है। ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे। इसी के साथ लिबरल पार्टी में नए नेता की खोज भी शुरू हो गई है। ट्रूडो के इस्तीफे से कनाडा में इसी साल चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। इससे पहले ट्रूडो ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनकी पार्टी ने पद से हटाने की कार्रवाई शुरू करने की धमकी दी थी।

शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सेना और प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव के बीच इस्तीफा देने के बाद भारत चली गई थीं, जिसके बाद से वे अपने देश में वांछित हैं। सोमवार को उनके शासन के दौरान जबरन गायब किए जाने के आरोप में उनके खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वारंट बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) द्वारा जारी किया गया है। न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने अभियोजन पक्ष द्वारा इन 11 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दो याचिकाएं दायर करने के बाद आदेश जारी किए। डेली स्टार के अनुसार न्यायाधिकरण ने अधिकारियों को शेख हसीना और अन्य को 12 फरवरी से पहले गिरफ्तार करने और पेश करने का आदेश दिया।

गुजरात में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश

गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दुर्घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच जल्द ही शुरू हो जाएगी

रोमांचक मोड़ पर बार्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन यानी आज 4 जनवरी बेहद रोमांचक रहा और कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे और 300 से ज्यादा रन बने। स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में 141/6 है।  रवींद्र जडेजा (8 नाबाद) और वॉश‍िंगटन सुंदर (6 नाबाद) टिके हुए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 4 रन की बढ़त है। इस तरह से टीम इंडिया के पास कुल लीड 145 रन हो चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई।  जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी भी 181 रनों पर स‍िमट गई। पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता।  फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता था। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा था। 

दूसरी पारी में बोलैंड ने झटके 4 व‍िकेट  

भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की।  यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन जड़ द‍िए।  लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, ज‍िन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर द‍िया।  पहले व‍िकेट के ल‍िए राहुल और यशस्वी के बीच 45 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरश‍िप हुई।  राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी (22) भी बोलैंड का श‍िकार बने।  विराट कोहली (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वो फिर ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर चलते बने।  कोहली को बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।  शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। 

IAS रुही खान मध्यप्रदेश वापस भेजी गईं

आईएएस रुही खान, जो मध्यप्रदेश कैडर की अधिकारी हैं, को केंद्र सरकार ने तय समय से पहले उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया है। रुही खान 26 दिसंबर 2022 को स्वास्थ्य मंत्रालय में पांच साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर गई थीं। उनकी वापसी 2027 में होनी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें कुलिंग पीरियड का लाभ देते हुए उनकी समय से पहले मध्यप्रदेश में वापसी सुनिश्चित की है।

क्यों लिया गया ये फैसला

यह फैसला क्यों लिया गया है, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रुही खान की प्रतिनियुक्ति के दौरान उनके कार्यों की सराहना की गई थी, और अब मध्यप्रदेश लौटने के बाद उनकी नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Jan 21, 2025 10:38 IST

    प्रयागराज में यूपी कैबनिट की बैठक कल

    प्रयागराज में बुधवार को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रयागराज समेत प्रदेश भर के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होंगे। लगभग सभी प्रस्ताव तैयार हो गए हैं। यह बैठक अब संगम तट पर अरैल स्थित अस्थायी सर्किट हाउस त्रिवेणी संकुल में होगी। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए यह बैठक परेड मैदान स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में नहीं होगी।



  • Jan 18, 2025 11:22 IST

    कांग्रेस आज जम्मू-कश्मीर में निकालेगी संविधान पदयात्रा

    जम्मू-कश्मीर में आज आनी 18 जनवरी को कांग्रेस संविधान बचाओ पदयात्रा निकालेगी। इसके जरिए पार्टी जम्मू में खोए जनाधार को वापस पाने का प्रयास करेगी। खासकर पार्टी एससी वोट और समाज को साधने की कोशिश में है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी जम्मू में चारों एससी आरक्षित सीटें हार गई। सतवारी चौक से आंबेडकर चौक तक पदयात्रा निकली जाएगी।  पार्टी इस पदयात्रा को शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश करना चाहती है। जानकारी के अनुसार, पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता तो रहेंगे ही। जम्मू और इसके आसपास जिलों के लोगों को भी बड़े स्तर पर लाने के लिए कहा गया है। ब्लॉक स्तर के नेताओं से कहा गया है कि पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों को लेकर आएं। शुक्रवार को छंब और अखनूर विधानसभा की प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शमीमा रैना मुख्य रूप से मौजूद रहीं। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद के निवास पर हुई बैठक में बड़े स्तर पर महिला कार्यकर्ता पहुंचीं, जिन्हें पदयात्रा में पहुंचने के लिए कहा गया। 



अयोध्या प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 कांग्रेस उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी BSF असम शेख हसीना बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज मध्य प्रदेश 2013 बैच की आईएएस रुही खान हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज IAS Ruhi Khan एमपी हिंदी न्यूज केंद्र सरकार