भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट कर दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारत की तरफ से पूरे 10 विकेट स्पिनर्स को मिले। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। एजाज पटेल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया। सुंदर ने टिम साउदी (5), ग्लेन फिलिप्स (9), डेरिल मिचेल (18), टॉम ब्लंडेल (3 रन) और रचिन रवींद्र (65 रन) को भी आउट किया। रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉन्वे (76 रन), विल यंग (18 रन) और टॉम लैथम (15 रन) को आउट किया।
रोहित शर्मा बिना खाता खोले वापस लौटे
न्यूजीलैंड के 259 रन के जवाब में भारत की खराब शुरुआत रही। टीम इंडिया को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा। टिम साउदी ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी। वे बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।
जामिया यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ हंगामा
दिल्ली स्थित जामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली प्रोग्राम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यूनिवर्सिटी में ज्योतिर्गमय 2024 प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। यह बवाल कैंपस के अंदर गेट नंबर-7 पर हुआ। छात्रों में झड़प और दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। इसके साथ कुछ छात्रों ने हिंसा करने की कोशिश की। इसके साथ ही 'अल्लाह हू अकबर' और 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। नारेबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दीपावली कार्यक्रम के दौरान हंगामा, जमकर नारेबाजी हुई
— TheSootr (@TheSootr) October 22, 2024
➡दीपावली पूर्व कार्यक्रम "ज्योतिर्गमय 2024" के विरोध में "फिलिस्तीन जिंदाबाद" "या हुसैन" और "अल्लाहु अकबर" के लगाए गए नारे।#JamiaMilliaIslamia #Delhi #News #ViralVideo… pic.twitter.com/XCf0GHiq1e
सिलेंडर फटने से 5 की मौत
यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक घर की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस-प्रोशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं।
कश्मीर में इंजीनियर की मौत में सीएम मोहन ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों की तरफ से हुए कायरना हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 मजदूर घायल हो गए है। इस हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक इंजीनियर अनिल शुक्ला की भी मौत हो गई है। अनिल की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए इंजीनयर के परिजनों को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में एमपी के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सीएम ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।
जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 21, 2024
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के…
आतंकी हमले में इन लोगों की गई जान
अनिल कुमार शुक्ला, इंजीनयर, मध्य प्रदेश
शशि भूषण अब्रोल, जम्मू कश्मीर
डॉ. शाहनवाज, निवासी, नईदगाम बडगाम
गुरमीत सिंह, निवासी गुरदासपुर पंजाब
फहीम नासिर, सेफ्टी मैनेजर, बिहार
मोहम्मद हनीफ, बिहार।
कलीम, बिहार
क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
वहीं इस हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) ने ट्वीट किया। शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस अत्यंत दुख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
The dastardly terror attack on civilians in Gagangir, J&K, is a despicable act of cowardice. Those involved in this heinous act will not be spared and will face the harshest response from our security forces. At this moment of immense grief, I extend my sincerest condolences to…
— Amit Shah (@AmitShah) October 20, 2024
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक