रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया युवक, चिल्लाते रहे लोग, रौंदते हुए निकल गई महाकौशल एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Maihar railway station youth man suicide Live video
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन (Maihar railway station) पर दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक स्टेशन पर ट्रेन को आता पर देख ट्रैक के बीच खड़ा हो गया, इसके बाद रफ्तार में आ रही ट्रेन उसे रौंदते हुए आगे निकल गई। इसके बाद युवक का शव दो टुकड़ों में मिला। इस मंजर को जिसने भी देखा उसके वह सहम गया।

मैहर में दिल दहला देने वाली घटना

जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात को हुई। मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जबलपुर से आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakaushal Express) कुछ ही समय में आने वाली थी। इस दौरान एक युवक भागते हुए आया रेलवे ट्रैक के बीच में जाकर खड़ा हो गया। इस दौरान ट्रेन तेजी से प्लेटफॉर्म पर आ रही थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मौजूद लोगों ने युवक को देखकर शोर मचाया, लेकिन कुछ ही सेकेंड में घटना होने के कारण से कोई उसे बचा नहीं पाया। ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मां शारदा के दर्शन के लिए आया था युवक

मामले में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आकाश निवासी बीना के रूप में की है। युवक अपने दोस्तों के साथ मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आया था। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है। मामले में मैहर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चालक ने लगाए थे इमरजेंसी ब्रेक

मैहर जीआरपी ने मुताबिक युवक के ट्रैक पर आते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन नहीं रुकी जा सकी। इसके बाद युवक की ट्रेन के नीचे आ गया। उसकी दो टुकड़ों में कटने से मौत हो गई। मामले में जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Mahakaushal Express The young man committed suicide महाकौशल एक्सप्रेस दिल दहला देने वाली घटना suicide Live video आत्महत्या का वीडियो suicide by falling from train ट्रेन से कटकर आत्महत्या मैहर रेलवे स्टेशन की घटना आत्महत्या एमपी न्यूज Maihar news मैहर न्यूज