सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले, इस महीने मिलेगी लंबी छुट्टी देखें लिस्ट

मार्च 2025 के माह में सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है। इस माह 10 दिन की छुट्टियां मिलने जा रही हैं। इन छुट्टियों में त्योहारों और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं।

author-image
thesootr Network
एडिट
New Update
march holiday calendar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

March Holiday 2025: मार्च में सरकारी छुट्टियों की भरमार रहेगी। इस महीने में कुल 10 दिन अवकाश रहेगा, जिसमें होली, जुमातुल विदा, गुड़ी पड़वा और ईद-उल-फितर जैसे बड़े त्योहार शामिल हैं। इसके अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक और कई सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

एक दिन की छुट्टी में 3 दिन का अवकाश

14 मार्च को होली का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 15 मार्च को शनिवार होने के कारण बैंक और कुछ दफ्तर बंद रहेंगे, और 16 मार्च को रविवार की छुट्टी मिलेगी। इस तरह, लोग लगातार 3 दिनों का अवकाश लेकर घूमने या परिवार के साथ त्योहार मनाने का आनंद उठा सकते हैं।

इन दिनों बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर

मार्च 2025 में बैंक और सरकारी दफ्तरों की कई छुट्टियां रहेंगी। रविवार की छुट्टियों के कारण बैंक 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को बंद रहेंगे। दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंक 8 और 22 मार्च को भी बंद रहेंगे।

 ये खबर भी पढ़ें: March 2025 Exam Calendar : मार्च में होंगी ये प्रमुख परीक्षाएं , चेक करें लिस्ट

इन तारिखों को भी बंद रहेंगे बैंक

14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। 28 मार्च को जुमातुल विदा के अवसर पर अवकाश रहेगा। 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का पर्व रविवार को पड़ेगा, जिससे इस दिन पहले से ही अवकाश रहेगा। 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी, जिसके कारण कई कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इन सभी छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्राहक डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: मार्च 2025 : आज से बदल गए पैसों से जुड़े ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

मार्च में 3 प्रमुख त्योहारों पर अवकाश

14 मार्च को होली की छुट्टी होगी।

28 मार्च को जुमातुल विदा का पर्व मनाया जाएगा।

31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्योहार रहेगा।

इन छुट्टियों के दौरान स्कूलों और कई सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा, जिससे आप परिवार के साथ त्योहारों का आनंद उठा सकेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bank holiday मप्र में सरकारी छुट्टी Holiday मार्च march school holiday 2025 Holiday